स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में भाजयुमो ने किया यंग इंडिया रन का आयोजन
1 min read

अमेठी I
स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती के अवसर पर आज 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में भाजयुमो ने यंग इण्डिया रन का आयोजन किया। अमेठी के भाजयुमो जिलाध्यक्ष विषुव मिश्रा के नेृतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें करीब 150 धावकों ने प्रतिभाग किया। यह दौड़ जिला मुख्यालय गौरीगंज के बूढ़न माता मंदिर से शुरू होकर लोदी बाबा पर समाप्त हुई। इस दौरान प्रतिभागियों पर दो स्थानों पर पुष्पवर्षा की गई।
भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी जी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को शुभारंभ किया। दौड़ की समाप्ति के बाद युवाओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने स्वामी विवेकानंद के जीवन से जुड़े प्रेरणादायी बातों को बताया। इस दौड़ में भादर ब्लाक के संदीप पाल प्रथम स्थान व अमेठी ब्लाक के राम आशीष सरोज द्वितीय स्थान पर रहे. भादर ब्लॉक के इंद्रजीत कनौजिया ने तृतीय स्थान हासिल किया. विजेताओं को प्रोत्साहन राशि के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र तो वहीं प्रतिभागियों को भाजयुमो द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम की मॉनीटरिंग आईटी विभाग संयोजक अंशू तिवारी एवं शिवम मिश्रा द्वारा की गई I
भारतीय जनता युवा मोर्चा के अमेठी के जिला अध्यक्ष विषुव मिश्र ने बताया कि युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाया जाता है। इसलिए यंग इंडिया रन का आयोजन जिलेस्तर पर किया गया। युवाओं को सशक्त एवं मजबूत बनाने के लिए यंग इण्डिया रन की शुरूआत सुबह 9 बजे से हुई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष भवानी दीक्षित, जिला महामंत्री केशव सिंह, सुधांशु शुक्ला, कोषाध्यक्ष रामप्रसाद मिश्रा, भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष शुभम तिवारी, रघुराज प्रताप सिंह, सौरभ पाण्डेय, शैलेंद्र सिंह, जिला महामंत्री जीत बहादुर सिंह, मीडिया प्रभारी दिवाकर दूबे, शिवम सिंह गोलू, विजय मिश्रा मोनू, निशांत, आदेश, दिनेश मणि पाण्डेय, कौशल दूबे, अमित सिंह आदि लोग मौजूद रहे I