एसपी ने किया पुलिस चौकी का लोकार्पण
1 min read

अमेठी I
पुलिस अधीक्षक अमेठी इलामारन जी ने रविवार को शिवरतनगंज थानाक्षेत्र के सेमरौता कस्बे के कठौरा सेमरौता पर राम जानकी बाजपेयी बालिका इण्टर कालेज के सामने नवसृजित पुलिस चौकी का लोकार्पण किया।कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं आमजनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि सेमरौता में पुलिस चौकी की स्थापना से पुलिस की कार्य कुशलता में वृद्धि होगी साथ ही आमजन मानस में सुरक्षा का बोध होगा।
इस दौरान जरूरत मंदों को कम्बल वितरित किये एवं चौकी परिसर में वृक्षारोपण किया।जनमानस को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सेमरौता ऐसी जगह स्थित है जहां से कुछ ही दूरी पर रायबरेली जनपद की सीमा लगती है और दूसरी तरफ मोहनगंज थाने की सीमा लगती है ऐसे में यह स्थान और भी संवेदनशील हो जाता है I सेमरौता के ग्राम प्रधान द्वारा पुलिस चौकी खोलने के लिए स्थान दिया गया इसके लिए हम ग्राम प्रधान का आभार व्यक्त करते हैं।
कार्यक्रम को क्षेत्राधिकारी तिलोई डॉ अजय कुमार सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरुआत पूजापाठ के पश्चात फीता काटकर नारियल तोड़ते हुए पुलिस अधीक्षक ने पत्थर पर लिखे शिल्पापट्टिका का अनावरण किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में चौकीदारों एवं जरूरतमंदों को ग्राम प्रधान देवी शरण बाजपेयी के सौजन्य से पुलिस अधीक्षक ने कम्बल वितरित किये।क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डब्बू शुक्ला ने अतिथियों को अंग वस्त्र वितरित किया एवं कार्यक्रम के आयोजक ग्राम प्रधान सेमरौता देवी शरण बाजपेयी ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों का आभार जताया।
कार्यक्रम में प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी,अवनींद्र प्रताप सिंह,हेमेंद्र प्रताप सिंह,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिनेश जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कर्ण कुमार बाजपेयी, परमानंद मिश्र,हीरा सिंह,ऋषि दीक्षित,अवधेश सिंह,बसंतपुर, गिरिराज यादव,अरुण मिश्र,आदि लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम में शिवरतनगंज थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह मय दलबल के साथ व इन्हौना के थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह अपने हमराहियों के साथ मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन सिंहपुर के पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष अर्जुन सिंह भदौरिया ने किया।