कोरोना से लड़ने की तैयारी की होगी जांच, होगी मॉक ड्रिल
1 min read

अमेठी I
दुनिया के कई देशों में बढ़ रहे कोविड के नए वैरियंट से जिला स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। इसी क्रम में कोविड संक्रमण से बचने और लड़ने की तैयारियों पर जनपद स्तर पर मंगलवार को मॉक ड्रिल की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डा विमलेंदु शेखर ने बताया कि जनपद में वर्तमान समय में कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नही हैं।
अब नए वैरियंट को देखते हुए कोविड मरीजों के लिए कुल 425 बेड आरक्षित किए गए हैं। सभी बेड आक्सीजन सहित है और पांच सीएचसी पर 25- 25 बेड सहित संयुक्त जिला चिकित्सालय में 100 बेड एवं 200 बेड रेफरल हॉस्पिटल तिलोई का बार्ड बनाया गया है। उन्होंने बताया कि 7 स्वास्थ्य केंद्रों पर बच्चों के पीकू वार्ड तैयार हैं। वहीं पीडियाट्रिक वार्ड भी तत्काल में उपयोग लाए जा सकते हैं। सभी चयनित सीएचसी पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है।
उन्होंने आश्वस्त किया है कि जनपद में आक्सीजन और बेड की कोई कमी नहीं है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा की पूरी उपलब्धता है। मंगलवार को अगर कहीं कोई कमी दिखती है तो उसको तत्काल पूरी करने की कोशिश होगीl सीएमओ ने जनपदवासियों से अपील की है कि कोविड संक्रमण से बचने के लिए अपनी एहतियाती डोज अवश्य लगवा लें। साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि जनपद में 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग में अभी तक 93166 बच्चों ने, 15 से 17 वर्ष के आयु वर्ग में 143233 किशोर किशोरी टीका से प्रति रक्षित हो चुके हैं। वहीं 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग में 908193, 45 से 60 वर्ष के आयु वर्ग में 300596 और 60 वर्ष से ऊपर 175087 लोगों के टीका लगवा लिया है। डॉ संजय कुमार ने बताया कि 1629421लोगों ने पहली खुराक लगवाई है और 1629400 लोगों ने दोनों खुराक ले ली हैं। वहीं 466799 लोगों को एहतियाती डोज भी लगाई जा चुकी है।