ROAD ACCIDENT : राष्ट्रीय राजमार्ग घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा, दो की मौत
1 min read

रिपोर्ट – विजय कुमार यादव
अमेठी, उत्तर प्रदेश।
बीती रात जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के मुंशीगंज रोड के पास लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया। दुर्घटना में आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए ।
दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई वही अन्य 16 गंभीर रूप जख्मी हो गए ।सूचना पर स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही एएसपी सीएमओ ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए।
कई वाहन आपस भिड़े, जनरथ भी शामिल
मंगलवार की सुबह करीब दो बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थानीय कस्बे के समीप मुंशीगंज रोड के पास ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई उसके बाद पीछे चल रही तीन अन्य ट्रकों के साथ ही एक जनरथ बस भी वाहनों से जा भिड़ी ।वही एक ऑल्टो कार भी पीछे से जा घुसी ।एक साथ कई वाहनों की टक्कर से प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल सिंह कोतवाली पुलिस के प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य शुरू किया ।सभी घायलों को निकालकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया।वही 16 घायलों में से दो की स्थिति चिंताजनक देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान शमशाद पुत्र रमजान निवासी जायस अमेठी व मनजीत सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी गजरौला जिला पीलीभीत के रूप में हुई । सूचना पर एएसपी ज्ञानेंद्र सिंह सीएमओ डॉ अंशुमान सिंह मौके पर पहुंचे ।उन्होंने सभी घायलों के बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए।

