POLITICAL NEWS : बसपा (BSP) की ऐतिहासिक रैली की तैयारी तेज, वाल राइटिंग और होर्डिंग्स से गूंजा बसपा का प्रचार
1 min read

रिपोर्ट – लोकदस्तक संवाददाता
अमेठी, उप्र।
नौ अक्टूबर को लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय श्रद्धांजलि कार्यक्रम और रैली को सफल बनाने के लिए बसपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। केन्द्र सरकार की ओर से तीन दर्जन ट्रेनों को निरस्त करने के बाद रेलवे से बसपा कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी है। बसें न मिलने पर अब पार्टी पदाधिकारियों की ओर से छोटी गाड़ियों की संख्या और बढ़ाई जा रही है।
रैली के प्रचार-प्रसार के लिए वाल राइटिंग और पार्टी की ओर से जारी एक गीत को लोगों तक पहुंचाने का काम तेजी से चल रहा है। रविवार को मुख्य मंडल प्रभारी समसुद्दीन राइन और विनोद बागड़ी अमेठी और सुल्तानपुर में अलग अलग बैठकें करके अब तक की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
बसपा सूत्रों ने बताया कि अमेठी की बैठक विभा गेस्ट हाउस में सुबह 11 बजे और सुल्तानपुर की बैठक 02 बजे बुलाई गई है। बहुजन समाज पार्टी के मंडल प्रभारी बद्री प्रसाद प्रजापति और जिला अध्यक्ष सुरेश कमल ने शनिवार को गौरीगंज में बैठक कर बी वी एफ के कार्यकर्ताओं को तैयार किया।
सुल्तानपुर में मुख्य मंडल प्रभारी सर्वेन्द्र अम्बेडकर, मंडल प्रभारी छोटे लाल मौर्य और जिला प्रभारी जिया लाल त्यागी ने अलग अलग बैठकें कहीं। अमेठी में बामसेफ के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश अकेला स्वयं वाल राइटिंग कर रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य नम्रता जायसवाल की ओर से भी वाल राइटिंग कराई जा रही है। वाल राइटिंग के साथ चौराहों पर होल्डिंग भी लगवाई जा रही हैं।
विनोद बागड़ी… मुख्य मंडल प्रभारी, अयोध्या मंडल
विरोधी दल और सरकार लाख कोशिश करे, हमारे जांबाज कार्यकर्ताओं को लखनऊ पहुंचने से नहीं रोक पाएगी।नौ साल बाद नौ अक्टूबर को रैली हो रही है। नौजवानों, महिलाओं और बुजुर्गों में रैली में पहुंचने के लिए अपूर्व उत्साह देखा जा रहा है। बीमार लोगों,शरीर से कमजोर बुजुर्गों और बच्चों को रैली में लाने से मना किया गया है।
हर पार्टी पदाधिकारी अपनी टीम और बस के साथ ही रैली में जाएगा।जब तक माननीया बहन जी का भाषण नहीं खत्म होता, कोई भी रैली स्थल से नहीं हटेगा,इस मामले में विशेष निर्देश दिए गए हैं।