Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

Fire Prevention : अग्निशमन विभाग ने इण्टर कालेज में छात्र-छात्राओं को आग से बचाव का दिया प्रशिक्षण

1 min read
Spread the love

 

रिपोर्ट – लोकदस्तक संवाददाता

अमेठी, उप्र।

पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश के क्रम में आगामी त्यौहारों दुर्गापूजा, दशहरा एवं दीपावली पर्व के दृष्टिगत जनपद में आज अग्निशमन एवं आपात सेवा केन्द्र की ओर से अग्नि सुरक्षा जन-जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया एवं प्रशिक्षण का नेतृत्व अग्निशमन अधिकारी शिवदरस प्रसाद द्वारा अपनी पूरी टीम सहित थाना क्षेत्र जामों के अन्तर्गत रघुवंशी साइंस इण्टर कालेज में अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं, अध्यापक-अध्यापिकाओं एवं स्टाफ को जागरुक करते हुए आग लगने के सम्भावित कारकों के बारे में विस्तारपूर्वक विभिन्न प्रकार के फायर एक्सटिंग्यूशरों को चलाने की जानकारी देते हुए घरों एवं रसोईघरों में अग्निसुरक्षा, एलपीजी से बचाव एवं सावधानियों के सम्बन्ध में प्रशिक्षण देकर जागरुक किया।

इस क्रम में उन्होंने आग बुझाने के अनेक तरीकों सहित छात्र-छात्राओं, अध्यापक-अध्यापिकाओं एवं स्टाफ को आग लगने की स्थिति में भवन से सुरक्षित मार्ग द्वारा बाहर निकलने का अभ्यास कराया एवं अभियान में अग्नि सुरक्षित जीवन शैली विकसित करने और अग्निशमन केंद्र अमेठी की फायर बुलेट की सहायता से आग बुझाने का भी अभ्यास कराया। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण अभियान में थ्योरी से लेकर प्रैक्टिकल तक आग के हर विषय पर बारीकी से जानकारी देते हुए अभियान के दौरान दुर्गापूजा, दशहरा एवं दीपावली पर्व को देखते हुये विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।

जिसके तहत गैस लीक करने पर किचेन में बिजली के स्विच को आफ अथवा आन न करने एवं गैस का सिलेण्डर सदैव खड़ा रखने तथा निर्धारित समय पर गैस में लगे रबर के पाईप को बदलने व रात्रि में सोने से पहले गैस के सिलेण्डर का वाल्व बन्द करने, जलते हुये स्टोव व लालटेन में मिट्टी का तेल न भरें, भोजन बनाते समय अपने शरीर के कपड़ों का प्रयोग चूल्हे पर चढ़े बर्तनों को उतारने के लिए न करें, खाना बनाते समय ढीले-ढाले आँचल को बांध कर रखें, उसे चूल्हे व स्टोव की आग की लपटों से बचाकर रखें, घर में बिजली के कटे-फटे तारों को तुरन्त बदलवाये या मरम्मत करा लें, सही ढंग का फ्यूज लगायें व एक ही प्लग पर कई यंत्र न लगाएं।

उन्होंने बताया कि कुकिंग गैस सिलेण्डर में तनिक भी लीकेज का आभास होते ही आस-पड़ोस की अन्य अंगीठियों व जलती हुई बीडी-सिगरेट को तुरन्त बुझा दें, आग लगने पर सबको सूचित करते हुए आग बुझाने का प्रयास करें, कपड़े में आग लगने पर दौड़े नहीं, बल्कि जमीन पर लेटकर लुढ़के व जल जाने पर रनिंग वाटर का प्रयोग करें तथा चिकित्सक से सलाह लें, फ्लेम प्रूफ बिजली की व्यवस्था करें, धूम्रपान, माचिस का प्रयोग अथवा अन्य कोई आग लगने वाली वस्तु का प्रयोग सुरक्षा घेरे के अन्दर न करें तथा धूम्रपान निषेध का बोर्ड अवश्य रखें, निर्धारित क्षमता वाले पर्याप्त एक्सटिंग्यूशर परिसर में रखें, गोदाम के चारों ओर घास इत्यादि की सफाई रखें।

उन्होंने बताया कि जिस सिलेण्डर में आग लगी हो उसे फायर एक्सटिंग्यूशर से बुझायें व उस सिलेण्डर को गोदाम से बाहर कर दें, दीया/मोमबत्ती सुरक्षित स्थान पर सजायें। बिजली की झालर आदि से बिजली के बोर्ड पर अतिरिक्त भार न दें तथा शार्ट सर्किट होने से आग लगने की ओर विशेष रूप से सतर्क रहें, झुग्गी, झोपड़ी, आरा मशीन, भूसे के ढेर से दूर पटाखों को छुड़ायें, दीपावली पर मोटे ओर चुस्त कपड़े पहने तथा ढीले और लहरदार सिन्थेटिक कपड़ों को न पहनें, अपने घर में पटाखे चलाते समय अग्नि दुर्घटना से तुरन्त निपटने हेतु 2 बाल्टी पानी भर कर तैयार रखें, दुकानों के निर्माण में ज्वलनशील पदार्थों का प्रयोग न करें व आग को फैलने से रोकने के लिए दो दुकानों के बीच समुचित दूरी रखें।

उन्होंने बताया कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर दुकान न लगायें, दुकानों पर लाइसेन्स के अनुसार निर्धारित मात्रा में ही पटाखों को रखें, दुकानों पर पटाखों को चलाकर ग्राहकों को न दिखायें व दुकानों पर मोमबत्ती, दियासलाई, लाइटर का प्रयोग न करें, बिजली के तार के जोड़ों पर टेप का प्रयोग करें। पटाखों से सटाकर हेलोजन लाइट का प्रयोग न करें, फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक हर संभव उपाय से आग बुझाने की कोशिश कीजिए तथा घी तेल व पेट्रोलियम की आग को पानी से न बुझाये, फोम एक्सटिंग्यूंशर या मिट्टी और बालू से बुझाइए, बिजली की आग होने पर प्रथम बिजली के मेन स्विच ऑफ कीजिए।

तत्काल कार्बन डाइऑक्साइड या ड्राई पाउडर एक्सटिंग्विशर अथवा सूखी मिट्टी और बालू से बुझाएं तथा पटाखों के अवैध रूप से बिक्री एवं अवैध रूप से भंडारण की सूचना अमेठी पुलिस के कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9454407412 पर दें, जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी होने से रोका जा सके। इस दौरान जागरूकता अभियान में रघुवंशी साइंस इण्टर कालेज जामो के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार सिंह सहित शिक्षक श्याम सुन्दर मिश्रा, सतेन्द्र शुक्ला, अखिलेश यादव, दुर्गेश सिंह, गयाबक्श, सोनू कुमार एवं शिक्षिका पारूल, रीता, साक्षी सहित छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया व अग्निशमन तथा आपात सेवा केन्द्र अमेठी के प्रशिक्षक फायरमैन शिवबहादुर सिंह, अमित कुमार, रोहित कुमार गौतम, रणजीत यादव ने प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

 

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »