Doctorate : सीए शिशिर त्रिपाठी की मानद उपाधि से सम्मानित
1 min read

रिपोर्ट- गौरव अवस्थी
रायबरेली उप्र ।
जनपद के युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट शिशिर कुमार त्रिपाठी को आज डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। वर्ल्ड कल्चरल एंड एजुकेशन ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में देश भर के करीब 100 से अधिक ख्यातिलब्ध लोगों ने शिरकत की ।
संस्थान द्वारा कार्यक्रम में करीब दो दर्जन से अधिक ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें मानद उपाधि से नवाजा गया जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया और समाज को एक नई दिशा देने में अपनी भूमिका निभाई है। दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बॉलीवुड के नामचीन एक्टर विंदू दारा सिंह रहे ।
जिले का नाम रोशन करने वाले शिशिर त्रिपाठी ऐसे पहले सीए हैं, जिन्हें यह गौरव हासिल हो सका है। स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा काफी दिनों तक श्री त्रिपाठी के कार्यों का मूल्यांकन करने के बाद उन्हें यह प्रतिष्ठापूर्ण सम्मान दिया गया है। श्री त्रिपाठी को मिले इस सम्मान पर मित्रों और शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए कहा कि वह निश्चित रूप से प्रतिभावान व्यक्ति हैं। सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की हैं।

