AWARDED : कुमार मंगलम बिड़ला को मिला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार…..!
1 min read 
                
REPORT BY KALI DAS PANDEY
MUMBAI NEWS।
महान संगीत गुरु दीनानाथ मंगेशकर के 83वें स्मृति दिवस के अवसर पर पिछले दिनों विले पार्ले (ईस्ट), मुंबई स्थित दीनानाथ मंगेशकर नाट्यगृह में मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान और हृदयेश आर्ट्स द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित भव्य समारोह में आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा महान गायिका आशा भोंसले जी, मीना खडीकर मंगेशकर, आशीष शेलार, भारती मंगेशकर, राजश्री बिरला, आदिनाथ मंगेशकर, स्पृहा जोशी, रूपकुमार राठौड़, सुनाली राठौड़ और अविनाश प्रभावलकर की उपस्थिति में कुमार मंगलम बिड़ला को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
वही एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, सुनील शेट्टी, सचिन पिलगांवकर, सोनाली कुलकर्णी और डॉ. एन. राजम के साथ अन्य को दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड से सम्मानित किया गया। पंडित हृदयनाथ मंगेशकर ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा “हर साल, हम उन व्यक्तियों को सम्मानित करते हैं जो समर्पण, उत्कृष्टता और सेवा की भावना को अपनाते हैं, जो मास्टर दीनानाथजी के जीवन में थी। यह उत्सव न केवल अतीत के लिए एक श्रद्धांजलि है, बल्कि नवोदित प्रतिभाओं के वर्तमान और भविष्य के लिए एक जलती मशाल है।” 
विदित हो कि मंगेशकर परिवार द्वारा 35 वर्षों से अधिक समय से संपोषित सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट ‘मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान’ द्वारा 2022 में भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर की स्मृति में ‘लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’ की शुरुआत की गई थी। यह पुरस्कार पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आशा भोसले और अमिताभ बच्चन को प्रदान किया जा चुका है।

 
                         
                                 
                                 
                                 
                             
                             
                             
                            