Anniversary Celebration : के0डी0 पब्लिक स्कूल में हुआ वार्षिकोत्सव का आयोजन
1 min read

REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जामों क़स्बा स्थित के0डी0 पब्लिक स्कूल में बड़े धूमधाम के साथ वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने मंत्रमुग्ध करने वाली शानदार सांस्कृतिक कार्यकर्मो की प्रस्तुति दी।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्णा पाण्डेय (किशन ) समाजसेवी एवं विशिष्ट अतिथि बीजेपी मंडल अध्यक्ष अजय द्विवेदी ने फीता काट कर किया। सर्वप्रथम कक्षा 08 की छात्राएं अंशिका, आरुषि, प्रज्ञा व अनु ने माँ सरस्वती, शारदे की वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया।
इस तरह विद्यालय के बच्चों आशुतोष, शिवान्या, दीक्षांत, वैष्णवी ने अपने साथियों के साथ केशरी के लाल.. चुट्टियां कळइयाँ.. मै निकला गड्डी लेकर…आजा नच ले…. आदि गानों पर परफार्मेस से मौजूद लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा लुंगी डांस, ड्रामा की शानदार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के उपरांत गणमान्य लोगों को विद्यालय के प्रबंधक दिलीप कुमार अग्रहरि द्वारा शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया।
इस अवसर सुरेश अग्रहरि, प्रधानाध्यापिका पूनम अग्रहरि, अमित मिश्र, शिवम द्विवेदी, अखंड प्रताप सिंह,अदिति, कोमल, रितु, कशिश, संगीता दीपक, अश्विनी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक गण मौजूद रहे। इस मौके पर विद्यालय में प्ले ग्रुप की कक्षाओं का संचालन की शुरुआत की गई।