दानिश की हत्या का कारण बना लव ट्रायंगल (Love triangle),अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read

अमेठी I
जिले की पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए 17 अप्रैल को युवक की हुई हत्या का कारण त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग (Love Triangle) बताया है हत्या करने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है उसके पास से एक रस्सी भी बरामद किया है I जिससे युवक की गला घोट कर हत्या की गई थी I
इसकी जानकारी देते हुए थाना मोहनगंज प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि वह मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 118/23 धारा 302,201 भादवि में वांछित मोटरसाइकिल सवार अभियुक्त सादाब खान पुत्र राहत हुसैन निवासी रस्तामऊ थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 23 वर्ष को तिलोई नहर चौराहा पुल से सुबह करीब 10:25 बजे गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त ने बताई घटना की पूरी कहानी,कैसे की थी दानिश की हत्या
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त सादाब ने बताया कि मैं एक लड़की से बात करता था उसी से दानिश (मृतक) भी बात करता था, जब मुझे इस बात की जानकारी हुई तो मैंने दानिश को बात करने से मना किया लेकिन दानिश नहीं माना I तब मैंने मन में ठान लिया कि दानिश को अपने व लड़की के बीच से हटा देना है उसी दिन से मैं अपनी जेब में एक मजबूत रस्सी रखे रहता था कि जब भी मौका मिलेगा इसी रस्सी से दानिश का गला घोटकर हत्या कर दूंगा ।
17 अप्रैल को मैंने दानिश को फोन करके उजैहनी के पास बुलाया व अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर एजाज की बाग के पास बने पुल के नीचे ले गया I बातचीत करते समय मौका पाकर मैनें दानिश को धक्का दिया जिससे वह गिर गया I मैंने अपने पास रखी रस्सी निकालकर उसके गले को कस दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी I फिर मैं उसे वहां से उठाकर एजाज की बाग में रखकर भाग गया था I
घटना में प्रयुक्त बाइक व रस्सी बरामद
घटना के समय इसी मोटरसाइकिल सं0 यूपी 33 बीके 0107 का प्रयोग किया था । अभियुक्त की निशानदेही पर एजाज की बाग के पास बनी पुलिया के नीचे झाड़ी से आलाकत्ल 01 रस्सी बरामद की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त एवं बरामदगी के संबंध में थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।