चोरियों का खुलासा, बड़ी मात्रा में सामान बरामद, दो गिरफ्तार
1 min read

अमेठी I
अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में को उ0नि0 प्रमोद कुमार थाना अमेठी मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 80/23 धारा 457,380 भादवि, मु0अ0सं0 83/23 धारा 382 भादवि व मु0अ0सं0 84/23 धारा 457, 380 भादवि से संबन्धित व प्रकाश में आये अभियुक्त युधिष्ठिर सोनी पुत्र भीमसेन सोनी नि0 मोहल्ला रायपुर फुलवारी थाना अमेठी जनपद अमेठी को हिरासत में लिया गया एवं 02 बाल अपचारी के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी ।
03 व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर भाग गये । पिकअप वाहन संख्या यूपी 50 एटी 2004 के कागज मांगने पर दिखा न सके । तलाशी से युधिष्ठिर के कब्जे से 150 रूपये नगद बरामद हुआ । भागने वालों का नाम पता पूछने पर युधिष्ठिर ने एक का नाम रकीब नि0 भैसना थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़, दूसरे का नाम हिमांशु पुत्र हरिश्चन्द नि0 पूरे नत्थन शुक्ल का पुरवा थाना व जनपद अमेठी, तीसरे का नाम विनीत अग्रहरि नि0 सब्जी मण्डी कस्बा व थाना अमेठी बताया ।
वाहन संख्या यूपी 50 एटी 2004 की तलाशी से 01 अदद एलईडी टीवी, 01 अदद लैपटॉप, 01 अदद गैस सिलेण्डर, 01 अदद डीजे साउण्ड, 01 अदद डीजे मशीन, 01 अदद डीजे मिक्सर मशीन, 01 अदद साइकिल आदि बरामद हुआ । पूछताछ पर अभियुक्त युधिष्ठिर ने बताया कि 11 मार्च की रात में हम सभी ने मिलकर कस्बा अमेठी में अम्बेडकर तिराहे पर एक दुकान से काफी मात्रा में पान मसाला आदि चोरी किये थे, जिसमें से कुछ सामान बेंचकर हम लोग पैसा आपस में बांट लिये थे I
23 मार्च की शाम को हम सभी लोग मंगलपुरवा गांव के पास से एक साइकिल व रात में रायपुर फुलवारी गांव में एक घर से लैपटॉप, डीजे का सामान व गहने आदि चोरी किये थे , चोरी का सामान हम लोग इसी बोलेरो पिकअप वाहन पर लादकर ले जाते थे व बेंच देते थे । बरामद सामान उन्ही चोरियों के हैं । थाना अमेठी पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।