टिकट की कालाबाजारी का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
1 min read

सुलतानपुर। रेलवे जंक्शन के आरपीएफ थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर मनोज कुमार की अगुवाई में रेलवे टिकट की दलाली करने वालों को पकड़ने के लिए चले सर्च अभियान में एक व्यक्ति पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक रचना यादव अपने स्टाफ के साथ अवैध रूप से टिकट दलाली की रोकथाम के लिए निकली थी।
मुखबिर की सूचना पर टिकट की दलाली करने वाले के देखे जाने की उन्हें सूचना मिली। जब आरपीएफ टीम मौके पर पहुँची तो आरोपी इमरान खान भागने लगा। पुलिस द्वारा उसे अवैध टिकट व्यापार के जुर्म में हिरासत में लिया गया।
उसके पास से एक अदद पर्सनल यूजर आईडी पर बने रेल टिकट जिसकी कीमत 1238 रुपए व काउंटर पर बने रेल आरक्षित टिकट की 28 छाया प्रतियां बरामद हुई। पुलिस के अनुसार जिसकी कीमत 113950 जिसकी कुल कीमत 115188 है। दोनो मोबाइल बतौर सबूत आरपीएफ ने कब्जे में लिया है। तलाशी दौरान 700 रुपए नगद मिला है।
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि तालपेट झासी से नन्दू उर्फ नन्द किशोर ने टिकट बनवा कर मंगवाया हूँ। तथा जरूरतमंद को 200 से 300 रूपया अधिक लेकर बेचता हूँ। पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 82/23 अंतर्गत धारा 143 रेलवे एक्ट के तहत पंजीकृत किया। जिसमें नंदू उर्फ नंदकिशोर को भी मुकदमे में वांछित किया गया है।