प्राथमिक विद्यालय में संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित
1 min readरायबरेली I
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह के निर्देशन और जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अनुपम सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को राजकीय औद्योगिक महिला प्रशिक्षण संस्थान में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ |
प्रधानाचार्या नेहा ने सभी का स्वागत करते हुए क्षय उन्मूलन में सभी से सहयोग करने को कहा |
इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि सभी लोग अपने घर व आस पास में किसी में भी टीबी के लक्षण को देखें तो उन्हें नजरअंदाज न करें और स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराने की सलाह दें | कार्यक्रम के माध्यम से जो जानकारी दी जा रही है,उसका प्रचार- प्रसार करें और क्षय उन्मूलन में सहयोग करें |
पब्लिक प्राइवेट मिक्स समन्वयक मनीष श्रीवास्तव ने टीबी के लक्षणों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दो हफ्ते से अधिक समय तक खाँसी आए, शाम के समय बुखार आए, सीने में दर्द हो, थकान महसूस हो, बलगम में खून आये, रात में पसीना आये और लगातार वजन घटे तो सजग हो जाएं और पास के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच और इलाज कराएं |
क्षय रोगियों को पोषण के लिए इलाज के दौरान हर माह 500 रुपये सीधे बैंक खाते में भेजे जाते हैं | इसके साथ ही निक्षय मित्रों द्वारा क्षय रोगियों को पोषणात्मक और भावनात्मक सहयोग देने के लिए गोद लिया जा रहा है |जिला प्रोग्राम समन्वयक अभय मिश्रा ने बताया कि जनपद में 19 टीबी इकाई, दो सीबीनॉट, आठ ट्रूनॉट और 32 डेजिग्नेटेड माइक्रोस्कोपिक सेंटर (डीएमसी) हैं |
इस मौके पर, फोरमैन आर टी यादव, अतुल कुमार डीटीसी व राजेश, 11 शिक्षक, विद्यार्थी और कर्मचारी उपस्थित
रहे |
इसी क्रम में अमावां ब्लॉक के हरदासपुर प्राथमिक विद्यालय में संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ | कार्यक्रम में वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक(एसटीएस) करूणा शंकर मिश्रा ने टीबी के लक्षण, जांच और इलाज के बारे में सभी को अवगत कराया और क्षय उन्मूलन में सहयोग करने की अपील की | इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी, ग्रामीण और 429 बच्चे मौजूद रहे |