एक्सप्रेस-वे पर धूं धूं करके जल उठी डस्टर कार
1 min read

लखनऊ । पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के KM 134 पर चलती डस्टर कार डस्टर कारएक्सप्रेस-वे पर धूं धूं करके जल उठी I देखते-देखते कार आग का गोला बन गई। कार पर चार लोग सवार थे जो बाल-बाल बच गए हैं। सूचना मिलते ही यूपीडा कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।
देश में ऐसे हादसों की संख्या बढ़ने से कार मालिकों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई है I अभी विगत दिनों में ऐसे ही हादसे में पांच वर्षीय बच्ची जिंदा जल गई थी I दर्दनाक हादसे से रोंगटे खड़े हो गए I फिलहाल इस हादसे में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है I सभी कार सवार सुरक्षित हैं I
घटना की मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम लखनऊ से एक कार नंबर MH 04 GD 1177 आजमगढ़ जा रही थी। कार जैसे ही जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत किमी 134 पर पहुंची थी कि कार में हीट होने के कारण आग लग गई। चालक सुमन भूमिक (24) पुत्र जयराम चला रहा था। उसके अलावा 3 लोग और कार पर सवार थे।
गाड़ी पर सवार लोगों ने कूदकर जान बचाया। डायल 112 व आग बुझाने के लिए जीआर टैंकर मौके पर पहुंचा तब कहीं जाकर आग बुझाई जा सकी। कार पर सवार लोगों की पहचान पंकज यादव (35) पुत्र जयश्री यादव, निशा जायसवाल (25), शाही (23) पुत्र रमाकांत के रूप में हुई है। ये सभी ऑफिस वर्क से लखनऊ से अकबरपुर जा रहे थे।