भाजपा के आरोप निराधार हैं, राजनीति न करें- राकेश प्रताप सिंह
1 min read

अमेठी I
जिले में भद्दौर में हुए डबल मर्डर कांड में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है राजनीतिक दल इस कांड को लेकर बयानबाजी तेज कर दी है भाजपा द्वारा कुछ दिनों पूर्व भद्दौर में हुए डबल मर्डर के आरोपियों को सपा कार्यकर्ता बताया था I गौरीगंज सदर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा के आरोपों को निराधार बताया और इसे सिरे से खारिज करते हुए जवाब दिया कि यह एक गैर राजनीतिक मुद्दा है इसे राजनीतिक न बनाए I
संकट के समय किसी के आंसू पोंछने के स्थान पर उस पर राजनीति करना गलत है I पीड़ित परिवार भी सपा का कार्यकर्ता है I श्री सिंह ने कहा कि सदन में मुद्दा उठाते हुए मैंने कहा था कि मै पक्ष विपक्ष नहीं बल्कि दोहरे हत्याकांड से प्रभावित परिवार को इंसाफ दिये जाने के बात कर रहा हूं I ये दोहरे हत्या काण्ड का मामला है, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो पीड़ित को मदद मिले उनका यही मकसद था और है I लेकिन भाजपा को इसमें कहां से राजनीति दिखाई पड़ी मेरी समझ से परे है I
कोई भी भाजपा का व्यक्ति आज तक पीड़ित परिवार से मिलने नहीं गया है ,उनके आंसू पोंछने नहीं गया है। भाजपा जिला अध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में फोटो दिखाई कि आरोपी सपा कार्यकर्ता है मैं भी एक फोटो दिखाना चाहता हूं जिसमें वही आरोपी भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गौरीगंज चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी एवं बसपा उम्मीदवार के साथ मौजूद है I झंडा लगाने से कोई किसी पार्टी का कार्यकर्ता नहीं बन सकता है I
उन्होंने कहा कि मेरा यही मानना है कि एक अपराधी जिसके अंदर इंसानियत नहीं है, जिसने इंसानियत का गला घोटा है वह किसी भी दल का कार्यकर्ता नहीं हो सकता है। बताते चलें बीते 28 फरवरी को देर शाम चाचा और भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी I उसके ठीक तीसरे दिन जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि एवं जिला अध्यक्ष भाजपा दुर्गेश त्रिपाठी ने जिला कार्यालय गौरीगंज में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से रूबरू होते हुए जानकारी दी कि घटना में शामिल अभियुक्त का सोशल मीडिया अकाउंट यह कह रहा है, सोशल मीडिया पर मिले फोटोज साफ-साफ बता रहे हैं कि घटना में शामिल अभियुक्त घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त सपा का कार्य कर्ता है।
जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो भी फोटोज मिले हैं उससे सिद्ध होता है कि घटना में जिस व्यक्ति का नाम आ रहा है वह सपा का कार्यकर्ता है। उक्त आरोपों का जवाब देने के लिए गौरीगंज सदर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया I श्री सिंह ने आरोपी राहुल यादव एवं जलालुद्दीन की विगत विधानसभा चुनाव में विभिन्न दलों के प्रत्याशियों के साथ की फोटो भी दिखाई I रविवार को सपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पीड़ित परिवारों से मिलने उनके घर पहुंचे थे I