कुशनगरी में जमा हुए छब्बीस जिलों के ‘लायंस’
1 min read
सुल्तानपुर I
लायंस क्लब इंटरनेशनल की तीसरी कैबिनेट सभा यूपी के सुल्तानपुर( कुशनगरी) में हुई। जिसमें २६ जिलों तकरीबन ४०० ‘लायंस’ एकत्र हुए। इस दौरान सेवा कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। रामनरेश त्रिपाठी सभागार में कैबिनेट मीट की अध्यक्षता सुल्तानपुर के ही डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सौरभकांत ने की।
जबकि मुख्य आतिथ्य निभाया यूनाइटेड ग्रुप के प्रमुख जगदीश गुलाटी ने सभा में पिछले ८ महीने में पूरे मंडल में किए गए सेवा कार्यों की जानकारी ली गई । साथ ही आने वाले महीनों में पूरे मंडल में किए जाने वाले सेवा कार्यों पर चर्चा हुई। सभा को जीएटी एरिया लीडर डॉ. क्षितिज शर्मा, विशिष्ट अतिथि सतीश श्रीवास्तव ,मंडल सचिव आशेष श्रीवास्तव, मंडल कोषाध्यक्ष डा.अनिल पांडेय एवं अन्य पूर्व मंडलाध्यक्षों ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रतापगढ़ के डॉ पीयूषकांत ने किया।
इस अवसर पर आयोजक रीजन चेयरपर्सन डॉ क्षितिज श्रीवास्तव, अशोक मौर्य, संतोष गर्ग, विजय बहादुर गुप्ता, जोन चेयरपर्सन रवि प्रकाश मिश्रा, संतोष साहू एवं मण्डल के अन्य जोन और रीजन चेयरपरसन के अतिरिक्त लायंस क्लब सुल्तानपुर सेंट्रल के चार्टर सदस्य, अध्यक्ष गुरबचन सिंह, सचिव सचिन चोपड़ा, कोषाध्यक्ष लायन आजाद सेठ, सर्विस चेयर परसन आशीष अग्रवाल एवं बड़ी संख्या में सुल्तानपुर के लायन सदस्य उपस्थित रहे।