बहन करती रही भाई का इंतजार ,आयी मौत की खबर
1 min readअमेठी।
जिंदगी और मौत को समझने हमेशा ही इंसान खेल रहा है, न जाने कब जिंदगी को मौत अपने आगोश में लेगी I न उसका ही समय है, न कोई ठिकाना I किसी को कुछ पता नहीं होता है सिर्फ ऊपर वाला ही जानता है I शादी का माहौल उस समय गमगीन हो गया, जब बहन को लेने घर से निकला युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया I
मिली जानकारी के अनुसार बहन को लेने बाइक से जा रहे युवक को क्षेत्र के हडगड़वा गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करते सामने से आ रही रोडवेज की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया ।
शुक्रवार की सुबह करीब क्षेत्र के गांव केशवपुर निवासी राम तीरथ का 22 वर्षीय पुत्र राजवंत कुमार अपनी रिश्तेदारी पूरे गुलाम हैदर में गुरुवार को आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गया था।सुबह करीब सात बजे राजवंत अपनी बहन पूनम को लेने उसके गांव कस्थुनी पूरब के बड़ी बगिया जा रहा था।
हड़गड़वा गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास एनएच 56 पर वह ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करते समय सामने से आ रही रोडवेज बस की चपेट में आ गया।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया ।सूचना पर कोतवाली पुलिस के प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच कर आनन फानन में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जिसके चलते परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के पिता राम तीरथ की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी।