अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक की मौत, 16 घायल
1 min readअमेठी।
शादी समारोह में सेमरौता से खाना बनाकर ई रिक्शा से वापस घर जा रहे श्रमिको को अज्ञात ट्रक की टक्कर लगने से एक श्रमिक की मौके पर मौत हो गईं और 14 लोग घायल हो गए, सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जगदीशपुर में भर्ती कराया गया जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने सभी का प्राथमिक उपचार करने के बाद चार की हालत को गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रिफर कर दिया शेष का इलाज कर घर भेज दिया।
पिता के तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच कर रही है। वही दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के रोड़ नंबर तीन पर दो बाइक की आमने सामने टक्कर में एक बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए, और दूसरा बाइक सवार फरार हो गया, दोनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जगदीशपुर मे भर्ती कराया गया जिसमे से दोनों का इलाज कर एक का हाथ में फेक्चर होने से जिला चिकित्सालय के लिए रिफर कर दिया गया।
ई रिक्शा व ट्रक की टक्कर में घायल व्यक्तियों की सूची
1-गायत्री
2- ज्ञानमती
3- सरोज
4- दीपा
5- अंतिमा
6- नरेंद्र
7- रमेश
8- देवनाथ
9- इंद्रेश
10- श्याम
11- श्यामू
12- सीतापती
13- रामावती
14- सावित्री