सरकार के विरोध में कांग्रेस का एलआईसी व एसबीआई की शाखाओं पर किया प्रदर्शन
1 min readअमेठी I
अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी के आह्वान और उप्र कॉंग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल की अध्यक्षता मे सार्वजनिक उपक्रम जगदीशपुर स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम और गौरीगंज में भारतीय स्टेट बैंक कार्यालय के सामने जनपद स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया गया।
मालूम हो कि मोदी सरकार द्वारा अडानी समूह को एल आई सी और एसबीआई जैसे सरकारी संस्थानों मे बेहद जोखिम भरे लेन देन और निवेश ने भारत के निवेशकों (विशेषकर मध्यम वर्ग के) एल आई सी के 29 करोड़ पॉलिसी धारकों और एस बी आई के 45 करोड़ खाताधारकों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। पिछले कुछ दिनों मे एल आई सी में 33060 करोड़ का नुकसान हुआ है।
अडानी समूह पर स्टैट बैंक सहित भारतीय बैंकों का लगभग 80,000 करोड़ ऋण बकाया है।कॉंग्रेस कभी किसी खास कॉर्पोरेट घराने के खिलाफ नहीं है बल्कि क्रोनि कैपिटलीजम (घोर पूंजीवाद) के खिलाफ है, जो यहां हुआ है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सिंघल ने कहा कि मोदी सरकार हम दो हमारे दो को लाभ पहुंचाने के लिए बिना नियमों के सभी सार्वजनिक उपक्रमों के दोहन की छूट दे रखी है।
इसी क्रम मे अडानी समूह द्वारा एल आई सी और एस बी आई के दोहन की खुली छूट से पॉलिसी धारक और खाता धारक बर्बाद होने की कगार पर है। हम आम आदमी की खुली लूट नहीं होने देंगे। कॉंग्रेस तब तक पूरी लडाई लड़ेगी, जब तक लोगों को राहत न मिल जाए। ‘प्रधानमंत्री जवाब दो’, अडानी घोटाले पर JPC लागू करो, सुप्रीम कोर्ट से जांच कराओ,SBI-LIC को लूटना बंद करो,गरीबों को लूटना बंद करो, इत्यादि प्रदर्शन में नारे लग रहे थे।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में उपाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, प्रशांत त्रिपाठी, लखन लाल वर्मा, जिला प्रवक्ता डॉ अरविंद चतुर्वेदी, महासचिव अनिल सिंह, सर्वेश सिंह, वीरेंद्र मिश्रा, सबीना बानो, किरन, ताहिर फारुकी, मो.मतीन खां, मो.अशफ़ाक खान, महिला जिलाध्यक्ष ममता पांडेय, सुनील सिंह ,शकील इदरीसी, युवा जिलाध्यक्ष शुभम सिंह, अवनीश मिश्रा सेनानी, संजय सिंह, लाल माधव सिंह, मतीन खान, राजू ओझा, मनोज कश्यप, मो.अकमल खान, परमानंद मिश्रा, ठाकुर इशहाक खान, अखिलेश शुक्ला, राकेश मिश्रा, सतीश सिंह, अजय सिंह, परमानन्द पांडेय, के डी मिश्रा इत्यादि थे।