भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत,कई घायल
1 min read
सुल्तानपुर I जिले में आज भीषण सड़क हादसे में जहां 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। आनन फानन घायलों को इलाज के लिये पड़ोसी जनपद अम्बेडकर नगर के जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है, साथ ही मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मामला है अखण्ड नगर थानाक्षेत्र के कस्बे के पास पारा बासु गांव के पास का। जहां आज शव स्कोर्पियो और हेक्सा गाड़ियों की आमने सामने टक्कर हो गई। वहीं एक बाइक भी इसकी चपेट में आ गई। इस भीषण हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
आनन फानन घायलों को पड़ोसी जनपद अम्बेडकर नगर इलाज के लिये भिजवा दिया साथ ही मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई। वहीं इस बड़े हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता का कहना है कि घायलों के बेहतर इलाज के जिले अम्बेडकर नगर प्रशासन से वार्ता कर ली गई है, साथ मृतकों के परिजनों की सहायता के लिये एसडीएम सहित राजस्व विभाग को निर्देशित किया गया है।