पीसीएस-जे 2022 की प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को होगी आयोजित
1 min read

लखनऊ I
यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस -जे 2022 की प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को आयोजित की जाएगी प्रदेश के 5 शहरों में परीक्षा कराई जाएगी I जिनमें आगरा कानपुर गोरखपुर और प्रयागराज शहरों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी I इन 5 शहरों में 171 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं I पीसीएस-जे की परीक्षा में 79561 अभ्यर्थी परीक्षा में हिस्सा लेंगे I
पीसीएस जे के 303 पदों के लिए आगरा में 51 परीक्षा केंद्रों पर 23671 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे, वही कानपुर के 27 केंद्रों पर 12598 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे I गोरखपुर में बनाए गए 28 परीक्षा केंद्रों पर 13005 अभ्यर्थी परीक्षा में हिस्सा लेंगे I मेरठ के 32 केंद्रों पर 14632 अभ्यर्थी और प्रयागराज के 33 परीक्षा केंद्रों पर 15353 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे I इसके लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने तैयारी जोरों पर शुरू कर दी है I
प्रशासन भी परीक्षा केंद्रों पर तैयारियों का जायजा ले रहा है I प्रशासन परीक्षा को लेकर पूरी तरह सजग है I किसी भी तरह की नकल या गड़बड़ियों से निपटने के लिए प्रशासन स्तर पर तैयारी कर ली गई है I पीसीएस-जे परीक्षा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं I जिससे शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा को संपन्न कराया जा सके I
पीसीएस-जे के परीक्षा प्रवेश पत्र वेबसाइट पर उपलब्ध
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस पीटी परीक्षा का प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध हो गया है I प्रारम्भिक परीक्षा 12 फरवरी दो सत्रों सुबह 09.30 से 11.30 बजे तक और 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित की जायेगी I जो कि उत्तर प्रदेश के 5 जिलों में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी I
ये कागजात लेकर जाना होगा परीक्षा केंद्र पर
आयोग के परीक्षा नियंत्रक का अजय कुमार तिवारी ने बताया कि अभ्यर्थियों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्मतिथि के आधार पर प्रवेश पत्र एवं अनुदेश डाउनलोड कर दो फोटो और आईडी प्रूफ मूल और छाया प्रति के साथ परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा I उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले प्रवेश दिया जाएगा तथा 10 मिनट परीक्षा से पूर्व प्रवेश रोक दिया जाएगा इसके बाद कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में इंट्री नहीं कर पाएगा I