डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ संपूर्ण समाधान, शिकायतों का लगा शतक
1 min read

अमेठी I
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में तिलोई में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में समय से आकर जन समस्याएं सुनें तथा उनका निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। इसमें लापरवाही किए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
आज संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग 18, पुलिस विभाग 16 तथा विकास विभाग से संबंधित 11 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने लेखपालों को निर्देश दिए कि गांव में जाकर निरंतर भ्रमण कर अवैध कब्जा सहित छोटे-मोटे विवाद निपटाएं। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीणों के शिकायती पत्र प्राप्त होते ही तुरन्त कार्यवाही अमल में लाई जायें ताकि तत्समय मौके पर ही निस्तारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि जन सामान्य के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगो को दिया जाना सुनिश्चित किया जाये।
जैतपुर निवासी रिंकू ने चारागाह की भूमि को अवैध कब्जेदारोंं से मुक्त कराने की अर्जी दी।तो पेंडारा निवासी आधा दर्जन ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान द्वारा हैंड पंप विना बनवाए और विना रिबोर कराए ही लाखों रुपए सरकारी धन के दुर्पयोग कर हड़पने का आरोप साक्ष्यों सहित दिया जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को मामले की जांच सौंपी है। कुकहा रामपुर के दर्जनों ग्रामीणों ने शिवरतनगंज थाने में तैनात कांस्टेबल राम भजन यादव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है।
समाधान दिवस में कुल 101 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें 13 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने फरियादियों की लाइन मीटिंग हॉल के बाहर लगवा दी और अंदर एक एक फरियादी को प्रवेश मिल रहा था।कई राजस्व लेखपाल तो अपने अपने क्षेत्र से आए शिकायत कर्ताओं को बाहर ही समझाते नजर आए कि जो भी कार्य है निपटा देंगे,समाधान दिवस में शिकायत न करें I
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान तिलोई के प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डा. इलामारन , उपजिलाधिकारी फाल्गुनी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विमलेंदु शेखर, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए आशुतोष दूबे, तहसीलदार तिलोई पवन कुमार शर्मा, जायस नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी रवींद्र मोहन, वन रेन्ज अधिकारी ज़हीर मिर्ज़ा, खण्ड शिक्षाधिकारी नूतन जयसवाल सहित समस्त जिला व तहसील तथा ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।