गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन 2023 का मतदान सकुशल संपन्न
1 min read

अमेठी। गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन के लिए सोमवार को मतदान अपेक्षा से काफी कम हुआ है।तेरह मतदान केन्द्रों पर शाम चार बजे तक 38.62 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है।मतदान पर मौसम का भी असर रहा।सुबह दस बजे तक चार प्रतिशत से कम वोटर ही बूथ तक पहुंचे थे।सभी मतदान केन्द्रों पर कडे सुरक्षा प्रबंध किए गए थे।
डीएम राकेश कुमार मिश्र ,पुलिस अधीक्षक इलामारन जी,एडीएम अजीत कुमार सिंह ,एएसपी नरेन्द्र सिंह और सभी उपजिलाधिकारियों ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।तिलोई मतदान केंद्र पर सुबह 8.02 बजे पहला वोट पड़ा।अन्य मतदान केन्द्रों पर मतदान सुबह 8.05 बजे से 8.10 बजे के बीच शुरु हुआ।भादर,तिलोई और गौरीगंज में सुबह दस बजे तक बूथ पर मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या इकाई में रही।
दोपहर बारह बजे तक लगभग चौदह फीसदी मतदान हुआ था।दो बजे मतदान प्रतिशत27.35फीसदी रहा। गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन के लिए लगभग तीस फीसदी पुरुष मतदाताओं ने वोटिंग की है। मतदान करने वाली महिलाओं की भागेदारी लगभग नौ फीसदी रही। लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कम किया, जिसमें 1947 पुरुष एवं 580 महिला तथा कुल 2527 मतदाता मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन में अमेठी जनपद मे हुआ मतदान-एक नजर
मतदेय स्थल की संख्या व नाम कुल मतदाता पड़े वोट
84 क्षेत्र पंचायत कार्यालय-अमेठी. 342 185
85 क्षेत्र पंचायत कार्यालय-संग्रामपुर. 431. 197
86 क्षेत्र पंचायत कार्यालय-भेंटुआ. 466. 189
87 क्षेत्र पंचायत कार्यालय-भादर. 619. 204
28- क्षेत्र पंचायत कार्यालय गौरीगंज. 783. 267
89 क्षेत्र पंचायत कार्यालय- शाहगढ़. 234. 80
90-क्षेत्र पंचायत कार्यालय जामों. 765. 217
91 क्षेत्र पंचायत कार्यालय-जगदीशपुर. 410. 206
92 क्षेत्र पंचायत कार्यालय मुसाफ़िरखाना. 802. 288
93 क्षेत्र पंचायत कार्यालय-बाजारशुक्ल. 328. 203
94 क्षेत्र पंचायत कार्यालय-सिंहपुर. 539. 189
95 क्षेत्र पंचायत कार्यालय-तिलोई. 513. 127
क्षेत्र पंचायत कार्यालय-बहादुरपुर. 312. 175
कुल योग- 6544. 2527
रिपोर्ट- वीरेन्द्र यादव