चल रहा है यातायात माह, जनमानस को चलना मुश्किल है राह !
1 min read
अमेठी। शहर मे राम लीला मैदान मे प्रयागराज प्रदर्शनी लगी है। प्रदर्शनी के प्रवेश द्वार पर वाहन पार्किग पूर्वी दिशा मे स्टैंड बना है। तो पश्चिम दिशा मे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज है। इधर प्रदर्शनी की भीड है। तो उधर छात्राओ की भीड हो जाती है।
अगली कतार मे आने वाले डा भीम राव अम्बेडकर तिराहे,श्री शिव प्रताप इंटर कालेज के छात्रो की भीड़ आ रही है। तो वही राजर्षि तिराहे के साथ ही साथ रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के साथ अन्य स्कूल की भीड़ से राम लीला मैदान भीड़ मे यातायात पूरी तरह ठप हो जाता है I जाम की स्थिति बन जाती है I इस दौरान कई बार घण्टो जाम लग जाता है। इसका सबसेे बड़ा कारण सड़क के किनारे दुकानों द्वारा लगाया गया अतिक्रमण है I
पुलिस उपाधीक्षक लल्लन सिंह,प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार दूबे इस अव्यवस्था से आखिर क्यो अन्जान है। स्कूल के प्रधानाचार्य भी इस भीड मे खोये हुए। यही नही राम लीला मैदान वाली सड़क की पटरी पर ठेला दुकानदार का रेला है Iसमोसा,टिकिया,ममोस,फिंगर, छोला भटूरे के स्वाद के चक्कर मे युवाओ का जमावडा अक्सर लगा रहता है। पटरी से थोडा दूरी पर ठेला सजा ले। तो भीड जबरदस्त जाम मे ना आडे आये।
रामलीला मैदान व्यवस्था की तरफ से आमदनी के चलते लोहे की गुमटी स्थाई रूप से सडक के करीब जाम करवा दी है। जिससेकापी,किताब ,कलम,मोबाइल फोन,अखबार,जूता पालिश के चक्कर मे भीड जमा हो रही है।
समाजसेवी,अधिवक्ता,शिक्षक,शिक्षाविद,राजनेताओ ने पुलिस अधीक्षक डॉ इला मारन जी और जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र से छात्र हित को देखते हुए जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग उठाई है। सरकार का फरमान यातायात माह को अमल भी हो जाएगा।