दहेज की बलि चढ़ गई एक और विवाहिता ,पति गिरफ्तार
1 min read

लखनऊ I
प्रदेश के हरदोई जिले बिलग्राम में दहेज लोभियों ने एक और विवाहिता को दहेज की बलि चढ़ा देने का मामला प्रकाश में आया है I विवाहिता घर में ही अपने कमरे में फांसी पर लटका हुआ शव बरामद हुआ I
फांसी पर लटका हुआ शव बरामद होने के मामले में पुलिस ने पति के अलावा सास-ससुर,देवर और चचेरे ससुर के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
बताते चलें कि बिलग्राम कस्बे के मोहल्ला कटरा हैदराबाद में 6 जनवरी शुक्रवार को नगर के मोहल्ला कटरा हैदराबाद में हरिओम की पत्नी ज्योति का शव कमरें के अंदर फांसी पर लटका हुआ देखा गया था। ज्योति का पति रोडवेज़ में संविदा कर्मी है,वह ड्यूटी पर था। घर के लोग बाहर थे। उसका देवर जब मोबाइल का चार्जर लेने कमरें में गया तो वहां शव लटका हुआ देख कर चिल्लाता हुआ बाहर भागा।
बताया गया था कि ज्योति के कान के टाप्स खो गए थे,इसी के सदमे में उसने ऐसा कदम उठाया। वहीं शाहजहांपुर के पम्प नंबर-12 कोतवाली शाहजहांपुर निवासी श्यामलाल मौर्य ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी पुत्री ज्योति की शादी मई 2021 को हुई थी। उसका पति हरिओम,ससुर राजकुमार,सास रमला,देवर अमन और चचेरा ससुर दहेज़ में एक लाख रुपये की नगदी और बाइक की मांग कर रहे थे।
आरोप है कि मांग पूरी न होने पर उसकी पुत्री ज्योति को मार कर फांसी पर लटका दिया गया। इस बारे में एसएचओ फूल सिंह ने बताया कि दी गई तहरीर पर दहेज़ हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपी पति हरिओम को गिरफ्तार कर लिया गया है। समाज को कलंकित करने वाली दहेज जैसी को प्रथाएं पढ़े लिखे समाज में आज भी जारी है, जोकि चिंता का विषय है I