प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए चुनौती है सोशल मीडिया – डा दिनेश शर्मा
1 min read

लखनऊ I
प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के लिए सोशल मीडिया बहुत तेजी से चुनौती बनता जा रहा है ऐसे में समाचार पत्रों की जिम्मेदारी और अधिक बन जाती है। यह उद्गार उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री डा दिनेश शर्मा ने हिंदी दैनिक समाचार पत्र मोहन धारा के नवें स्थापना दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए।
डा दिनेश शर्मा ने कहा कि समाचार पत्र ऐसा माध्यम है जिस पर आज भी सबसे ज्यादा भरोसा किया जाता है ऐसे में समाचार पत्रों की जिम्मेदारी समाज के प्रति और बढ़ जाती है।उन्होंने कहा कि समाचार पत्र समाज को सकारात्मक रूप से प्रभावित करते हैं। समाचार पत्र सरकार और लोगों के बीच जुड़ाव के सबसे अच्छा माध्यम है, जिससे सरकारी नीतियों एवं विकास कार्यक्रमों को आमजन तक पहुंचाने में अधिक सफलता मिली है। शासन-प्रशासन को जनसमस्याओं को हल करने में समाचार पत्रों से सहयोग प्राप्त होता है।
दैनिक समाचार पत्र मोहन धारा प्रदेश की लोकतांत्रिक व्यवस्था की अपेक्षाओं और दायित्वों को पूर्ण करने में सफल रहे यह मेरी शुभकामना है।यहां मौजूद पत्रकारों से मेरा निवेदन है कि सकारात्मक पत्रकारिता के नए आयाम स्थापित करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अधिकाधिक भागीदारी के लिए जनमानस को प्रेरित करें। दैनिक समाचार पत्रों से सरकार की अपेक्षा रहती है कि नागरिकों को नियमों, कानूनों, कर्तव्यों और अधिकारों के बारे में जागरूक बनाने में अहम भूमिका निभाएं।
पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समाचार पत्र विद्यार्थियों, महिलाओं सहित समाज के हर वर्ग और क्षेत्र के नागरिकों में समान रूप से लोकप्रिय है। क्योंकि समाचार पत्र में उनसे जुड़े हर पहलुओं पर सामग्री का प्रकाशन होता है। साप्ताहिक परिशिष्टों के माध्यम से पाठकों को सुरूचिपूर्ण सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हैदरगढ़ के विधायक दिनेश रावत ने कहा कि मोहन धारा समाचार पत्र अमेठी और लखनऊ महानगर से प्रकाशित होता है मेरी शुभकामना है कि महानगर की गतिविधियों के साथ सांस्कृतिक, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक विचारों को जैसे आम जनमानस तक पहुंचा रहे हैं वैसे ही अन्य जनपदों, महानगरों तक अपने समाचार पत्र का विस्तार करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार मनोज मिश्रा ने किया I कार्यक्रम में लोकगीत कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें एसपी चौहान एवं आशा तिवारी ने सामाजिक सरोकार से संबंधित गीत प्रस्तुत किया गया I जिसकी खूब सराहना की गई I इस अवसर पर अखबार के प्रधान संपादक अर्जुन द्विवेदी सभी का आभार व्यक्त किया वरिष्ठ पत्रकार सुधीर त्रिवेदी, अर्जुन सिंह भदौरिया नीरज सिंह संपादक लोक दस्तक ,रमन पांडेय, अवधेश तिवारी, मुन्ना वर्मा ,अरविंद द्विवेदी सहित विभिन्न जिलों से आए पत्रकार मौजूद रहे I