स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में होगी यंग इंडिया रन
1 min read

अमेठी I
स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती के अवसर पर 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में भाजयुमो यंग इण्डिया रन का आयोजन कर रहा है। भाजयुमो उत्तर प्रदेश सभी 98 सांगठनिक जिलों में यंग इण्डिया रन के माध्यम से 5 किमी दौड़ का आयोजन करेगा। इसी के तहत अमेठी में भी यंग इंडिया रन का आयोजन किया जाएगा। यह दौड़ बूढ़न माता मंदिर से शुरू होकर लोदी बाबा पर समाप्त होगी।
इस दौरान प्रतिभागियों पर दो स्थानों पर पुष्पवर्षा की जाएगी। आज अमेठी पहुंचे भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित मिश्रा ने जिला पदाधिकारियों से कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया और भाजपा कार्यालय पर मीडिया को भी आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के अमेठी के जिला अध्यक्ष विषुव मिश्र ने बताया कि युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाया जाता है। इसलिए यंग इंडिया रन का आयोजन किया जा रहा है।
युवाओं को सशक्त एवं मजबूत बनाने के लिए यंग इण्डिया रन की शुरूआत 12 जनवरी को सुबह 8 बजे से होगी। यंग इण्डिया रन कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को प्रतिभाग प्रमाण पत्र दिया जाएगा। साथ ही, दूसरे नंबर पर आने वाले युवा को 5100 रुपये और तीसरे स्थान के विजेता को 2100 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
बैठक में जिला महामंत्री जीत बहादुर सिंह, जिला उपाध्यक्ष पंकज सिंह, रघुराज सिंह, सौरभ पाण्डेय, शुभम् त्रिपाठी, जिला मंत्री आशीष श्रीवास्तव, जिला सोशल मीडिया प्रभारी शिवम् मिश्र, जिला मीडिया प्रभारी दिवाकर दुबे जिला कार्यसमिति जयदीप पांडेय, मंडल अध्यक्ष कौशल दुबे, संदीप शुक्ल, वीरेंद्र दुबे सहित विनय ओझा,आदेश पांडेय, गोलू सिंह आदि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे I
यंग इंडिया रन के दौरान चिकित्सा सहायता की रहेगी व्यवस्था
इसमें जिले के प्रतिभाशाली युवाओं, अन्तर्राष्ट्रीय-राष्ट्रीय खिलाड़ियों एवं यूथ आइकॉन को भी आमंत्रित किया जाएगा। इस दौरान प्राथमिक डाक्टरी सहायता की व्यवस्था रहेगी। प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन हेतु उन पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनन्दन किया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन के लिए मिलेगा लिंक, सोशल मीडिया पर लाइव होगी यंग इंडिया रन
उन्होंने बताया कि जिले के आईटी संयोजक अंशु तिवारी के सहयोग से यंग इंडिया रन का वीडियो बनाया जाएगा। साथ ही, उच्च क्वालिटी के फोटो को सोशल मीडिया के विभिन्न हैंडल पर अपलोड भी किया जाएगा। इसे विभिन्न माध्यमों से लाइव भी किया जाएगा। यंग इण्डिया रन में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी का रजिस्ट्रेशन भेजे गए लिंक पर करना है। जिला अध्यक्ष भाजयुमो विषुव मिश्र ने रजिस्ट्रेशन की कमान अपने हाथों में लेते हुए पूरी टीम के साथ कमर कस ली है।