पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप पर व्यवसायी ने लौटाये शिक्षक के लाखों रुपये
1 min read
LOKDASTAK
अमेठी I
जमीन का झांसा देकर रिटायर्ड प्रधानाध्यापक से लिये गये 13 लाख रुपयों में से व्यवसायी ने 11 लाख 96 हजार रुपये वापस कर दिया है। मामला कटरालालगंज गौरीगंज निवासी के0 पी0 सविता पूर्व प्रधानाध्यापक और माधौपुर गौरीगंज निवासी सुरेश कुमार सोनी के बीच का है। रिटायर्ड प्रधानाध्यापक के आवास से लगी हुई सुरेश कुमार सोनी की पत्नी निर्मला देवी के नाम एक जमीन 40 मिलजुमला कटरालालगंज स्थित है। इसी को दिलाने की बात कहकर सुरेश कुमार सोनी ने रिटायर्ड प्रधानाध्यापक से 13 लाख रुपये आर टी जी एस के माध्यम से अपनी पत्नी के एच डी एफ सी बैंक शाखा कटरालालगंज गौरीगंज खाता संख्या 50100373271788 में ट्रांसफर करा लिया था। यह ट्रांसफर के पी सविता पूर्व प्रधानाध्यापक के एस बी आई शाखा गौरीगंज के खाता संख्या 32755688477 से दिनांक 18-8-22 को हुआ था। कई माह तक सुरेश कुमार संबंधित रिटायर्ड प्रधानाध्यापक को टाल-मटोल कर जमीन का बैनामा कराने को दौड़ाता रहा। इस बीच घबराकर केवल प्रसाद सविता रिटायर्ड प्रधानाध्यापक ने प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र और जिला कोषाध्यक्ष शशांक शुक्ल से भी गुहार लगायी लेकिन फिर भी जमीन का बैनामा नहीं हो सका। इसके बाद रिटायर्ड प्रधानाध्यापक ने एस पी डी एम और समाधान दिवस में गुहार लगायी तो प्रशासन ने जांच पड़ताल की जिसमें रुपयों का लेन देन सही पाया गया। तब पुलिस प्रशासन ने रुपये वापस करने के लिए कहा तो सुरेश कुमार ने दिनांक 20-11-22 को वापस करने के लिए समय मांगा जिसे पुलिस ने मान लिया लेकिन तब भी निर्धारित समय पर रुपये नहीं वापस किये गये। फिर से याद दिलाने पर पुलिस ने दबाव बनाया कि रुपये वापस कर दो नहीं तो कार्रवाई कर दी जाएगी। तब करोड़पति व्यवसायी का माथा ठनका और उसने 11 लाख 96 हजार रुपये संबंधित के एच डी एफ सी बैंक गौरीगंज खाते में दिनांक 13-12-22 को ट्रांसफर कर जमा कर दिया। शेष पैसों का हिसाब बाद में करने के लिए कहा गया है जिसे रिटायर्ड प्रधानाध्यापक ने भी मान लिया है। के0 पी0 सविता ने बताया कि उसके लगभग चार महीने के ब्याज के रुपयों के नुकसान की अनदेखी की गई है। मय ब्याज हर्जे- खर्चे के साथ उसके रुपये वापस किये जाने चाहिए लिखा पढी के खर्च के लिए दिये गये रुपयों को भी नजरंदाज कर दिया गया है।उक्त प्रकरण में रुपये वापस कराने में जहाँ पुलिस प्रशासन का प्रमुख हाथ रहा वहीं मीडिया ने भी अपनी भूमिका निभाई है। इसके लिये सबको रिटायर्ड प्रधानाध्यापक द्वारा साधुवाद व आभार प्रकट किया गया है।