नाबालिग बच्चा अपने भाई के साथ जाने के लिए रोता रहा, लेकिन नहीं पसीजी कोठी पुलिस
1 min read
बाराबंकी I जिले के कोठी पुलिस का एक अजीबोगरीब कारनामा फिर सामने आया है I बता दे कि कोठी थाना क्षेत्र के महरूपुर गांव से एक नाबालिक बच्चा जिसकी आयु करीब 12 वर्ष है वह पिता की मार से एक होटल पर काम करने चला गया I जिसके बाद शराबी पिता ने अपने बड़े बेटे के ऊपर आरोप लगाया कि नाबालिग बच्चे को गायब कर दिया है I जिसके बाद नाबालिग बच्चे को बड़े भाई ने थाने में लाया जिसके बाद बड़ा भाई छोटे भाई को ले जाने की बात करने लगा I जिसकी लिखित जानकारी थाने में भी दिया I वही नाबालिग बच्चा भी अपने बड़े भाई मनोज के साथ जाना चाह रहा था I लड़के का आरोप है कि कोठी थाने में तैनात दरोगा पीड़ित मनोज से पैसे की मांग करने लगे जब पैसे देने से मना किया तो अशिक्षित मनोज को थाने के चक्कर कटाते रहे I जिसके बाद दरोगा ने प्रक्रिया लंबी करते हुए उसे सीडब्ल्यूसी में भेज दिया I जबकि मनोज ने थाने में लिखित शिकायत भी किया कि वह अपने भाई को अपने घर ले जाना चाह रहा है उसकी देखरेख करेगा लेकिन पैसा ना मिलने से दरोगा उसे सीडब्ल्यूसी भेज दिया I बरहाल कोठी प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत यादव ने बताया कि प्रक्रिया थी उसका पालन किया गया है। लेकिन ऐसे में अगर नाबालिग बच्चे को सीडब्ल्यूसी ना भेजते और परिजनों को सुपुर्द कर देते तो बच्चे के दिलो-दिमाग पर गलत तस्वीर नहीं आती. बच्चा रो-रोकर चिल्लाता रहा कि मैं अपने बड़े भाई के साथ जाऊंगा तो वही बड़ा भाई भी पुलिस से गुहार लगाता रहा कि मैं अपने छोटे भाई को ले जाना चाह रहा हूं I लेकिन पैसे न मिलने की खुन्नस पर दरोगा ने प्रक्रिया लंबी कर दिया I अगर इसी तरीके से पुलिसकर्मी अपनी कार्यशैली पेश करेंगे तो पुलिस और जनता के बीच कैसे संबंध बनेगा? इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ से भी फोन पर बच्चे के परिजनों ने शिकायत किया है I