सुब्रह्मण्यम भारती के विचारों से एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना फलीभूत होगी
1 min readअमेठी I
आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ फूलकली गुप्ता के संयोजन एवं जिला विद्यालय निरीक्षक अमेठी उदय प्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में तमिल के सुप्रसिद्ध कवि सुब्रह्मण्यम भारती की जयंती को भारतीय भाषा उत्सव के रूप में मनाया गया I इस समारोह की मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अमेठी सान्या छाबड़ा जी रहीं I जिसके अंतर्गत विद्यालय में मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम के साथ ही भाषण प्रतियोगिता स्लोगन प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता और रंगोली प्रतियोगितायें कराई गईं और साथ ही छात्राओं को सुब्रह्मण्यम भारती जी के जीवन परिचय के बारे में परिचित कराया गया देश के एकीकरण में ऐसे महान कवियों का योगदान कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता है I आने वाली पीढ़ियांँ उन्हें सदैव याद करती रहेंगी सुब्रमण्यम भारती जी अल्पायु में दिवंगत हो गए I लेकिन राष्ट्र के एकीकरण में उन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से, सामाजिक सरोकारों के माध्यम से, राजनीतिक सरोकारों के माध्यम से महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया जिसके कारण आज भी उनकी जयंती मनाना हम भारत वासियों के लिए गौरव का विषय है और भविष्य में भी उनके जीवन परिचय से और उनके कृतित्व से प्रेरणा लेकर हम राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाते रहेंगे एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना ऐसे विचारों के द्वारा ही फलीभूत होगी I कार्यक्रम में डॉ ऋचा, डॉ यशस्विनी भट्ट, डॉ रूबी सिंह, कुमुद सिंह, रुचिका सिंह, ममता कुमारी,जररीन बेगम,रामनाथ मिश्र,विजय कुमार, रामकुमारी तिवारी, सुरेश बहादुर सिंह,दुखछोर सिंह,फतेह बहादुर सिंह, राजेन्द्र, प्रियांशु, रायबहादुर,पवन, सुरेश इत्यादि सहित सैकड़ों छात्राओं ने प्रतिभाग किया।