मेरा प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी नारे के साथ होगा जिला प्लास्टिक मुक्त
1 min read
सुल्तानपुर I कई ग्राम पंचायतों को प्लास्टिक मुक्त कराया जाएगा। इसके लिए पहले चरण में 115 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। इन ग्राम पंचायतों के हर घर को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। नौ दिसंबर को सांसद मेनका गांधी करेंगी इस वृहद अभियान की शुरुआत करेंगी। पंचायती राज विभाग की ओर से ग्राम पंचायतों को सूखा व गीला कचरा से मुक्त करने के लिए कूड़ा निस्तारण संयंत्र लगाए जा रहे हैं। इसके बाद विभाग पंचायतों को प्लास्टिक मुक्त करने का भी अभियान चलाने जा रहा है। अभियान के लिए विभाग ने रूपरेखा तैयार कर ली है। पहले चरण में चयनित ग्राम पंचायतों के हर घर के सामने विभाग की ओर से एक बोरा टांगा जाएगा। लोगों को प्रेरित करने के लिए बोरे पर नारा लिखा होगा, मेरा प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी I डीपीआरओ आरके भारती ने जनपद के विकासखंड प्रतापपुर कमायचा /चांदा ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया साथ ही कार्यक्रम की तैयारी में लगे कर्मियों को “मेरा प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी” नारे को सभी बोरे पर लिखने के निर्देश दिए।
हर ब्लॉक में लगाया जाएगा एक रिमूवल प्लांट
डीपीआर आरके भारती ने बताया कि हर ब्लॉक में एक प्लास्टिक रिमूवल प्लांट लगाया जाएगा। प्लांट में ही ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायतों से आने वाले प्लास्टिक का निस्तारण किया जाएगा। दिसंबर तक चयनित ग्राम पंचायतों को प्लास्टिक मुक्त किया जाएगा।सप्ताह में एक दिन प्लास्टिक के बोरे को खाली करेंगे। इकट्ठा किए गए प्लास्टिक को सफाई कर्मचारी रिमूवल प्लांट तक पहुंचाएंगे। जहां प्लांट में प्लास्टिक को नष्ट करने की प्रक्रिया की जायेगी।डीपीआरओ आरके भारती ने बताया कि आज जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता के निर्देश और मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक के कुशल नेतृत्व में जनपद को प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत विकासखंड प्रतापपुर कमैचा/चांदा का निरीक्षण किया गया। साथ ही एडीओ पंचायत समेत सचिवों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वह अपने अपने ग्राम पंचायतों में इस मेरी प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी नारे का तेजी से प्रचार प्रसार करें।