योगी सरकार में भी सड़कों पर ही हो रही है होम्योपैथिक केंद्र की जांच
1 min readअमेठी I
शायद पुरानी सरकारों के तौर तरीकों को अभी भी कुछ अधिकारी भुला नहीं पा रहे हैं इन्हें योगी सरकार का भय नहीं दिख रहा है इसका एक उदाहरण आज दिन में लगभग 12:00 बजे जामो कस्बे के बीच देखने को मिला I
यकायक पुराने डाकघर के पास एक कार आकर रूकती है जिसका नंबर यूपी 32- 00-2979 था कार पर बैठी एक अधिकारी की तरह दिखने वाली महिला ने किसी को फोन किया कुछ ही देर बाद एक लड़का हाथ में दो रजिस्टर लिए कार के पास आकर रुकता है और कार का गेट खुलता है रजिस्टर महिला के हाथ में आता है I बारी-बारी दोनों रजिस्टर पर कुछ लिखा जाता है इसके बाद मौजूद लड़के को कुछ कहते हुए कार गौरीगंज की तरफ को चली जाती है I मौजूद पत्रकार द्वारा जब उस लड़के से अधिकारी सी दिखने वाली महिला के बारे में पूछा जाता है तो उसने बताया कि कार पर मौजूद होम्योपैथिक की साहब है पता करने पर जानकारी मिली की जिला होम्योपैथिक अधिकारी अनुपमा श्रीवास्तव थी और जो लड़का रजिस्टर लेकर मौजूद है , वह अजय कुमार होम्योपैथिक सेंटर गौरा पर सहयोगी के रूप में कार्यरत है I
फिलहाल जिला होम्योपैथिक अधिकारी को जो कार्य केंद्र पर जाकर करना चाहिए था वह कार्य दिन में बीचो बीच सड़क पर केंद्र से लगभग 3 किलोमीटर दूर बैठकर करना उचित समझा जोकि सरासर नियम विरुद्ध है इस कार्यप्रणाली से ऐसा लगता है कि अभी भी कुछ अधिकारी हैं जिन्हें योगी सरकार का जरा भी खौफ नहीं यही नहीं स्थानीय लोगों की माने तो उपरोक्त केंद्र हफ्ते में सिर्फ 2 दिन ही खुलता है इससे स्थानीय मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है I
स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी सहित प्रदेश स्तर के जिम्मेदार लोगों से केंद्र को सुचारू रूप से खुलवाने और आवश्यक कार्रवाई की मांग की है I
रिपोर्ट-दिनेश मिश्रा