डीपीआरओ ने दी 05 ग्राम प्रधानों को निलंबन की नोटिस, मचा हड़कंप
1 min read
सुल्तानपुर I जिला अधिकारी रवीश कुमार गुप्ता के आदेशानुसार जिला मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में डीपीआरओ आर के भारती द्वारा एसएमडब्ल्यू गांव की समीक्षा के साथ ही निरीक्षण किया गया जिन ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान द्वारा एसएमडब्ल्यू के कार्य नहीं शुरू किए गए उन ग्राम प्रधानों को जिला अधिकारी के आदेश पर निलंबन नोटिस दे दी गई है I नोटिस बातें ही ग्राम प्रधानों में हड़कंप मच गया है! डीपीआरओ आरके भारती ने बताया कि शासन की ओर से निर्देश मिला है कि 31 दिसंबर तक एसएमडब्ल्यू के कार्यों को पूरा करना है I जिसको लेकर पंचायती राज प्रमुख सचिव समेत पंचायती राज मंत्री इन कार्यों की समीक्षा करते हैं और लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई का निर्देश शासन की ओर से मिला है I जिसको लेकर आज जिलाधिकारी के आदेश पर उन्होंने ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों को निलंबन की नोटिस दी गई है I तीन दिन के भीतर ग्राम प्रधानों से इस नोटिस का जवाब मांगा गया है यदि वह जवाब नहीं देते हैं तो उन्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा I
ग्राम पंचायतों के नाम
धनपतगंज विकासखंड के मयंक ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान को निलंबन की नोटिस। दोस्तपुर विकासखंड के गोसाई सिंगपुर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान को निलंबन की नोटिस। दुबेपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत गोराबारी के ग्राम प्रधान को निलंबन की नोटिस। प्रतापपुर पीपी कमायचा विकासखंड के प्रतापपुर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान को निलंबन की नोटिस दी गई है तो वहीं दूसरी तरफ प्रतापपुर पीपी कमैचा के सोनावा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान को भी निलंबन की नोटिस दी गई है I
ग्राम प्रधानों को निलंबन की नोटिस देने का कारण
शासन द्वारा जिन ग्राम पंचायतों को एसएमडब्ल्यू गांव को चिन्हित कर उनमें शासन द्वारा धन राशि भेज दी गई है और उन ग्राम पंचायतों में अब तक एसएमडब्ल्यू कार्यों को शुरू नहीं किया गया है I ग्राम पंचायत में कूड़ा सेंटर का निर्माण अब तक नहीं शुरू किया गया है I उन ग्राम पंचायतों को जिलाधिकारी के आदेशानुसार ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को निलंबन की नोटिस दी गई है। डीपीआरओ आरके भारती का कहना है कि लापरवाही बरतने वाले किसी भी प्रधान को बख्शा नहीं जाएगा I