ब्रिकफील्ड पर हुई लूट का खुलासा करने में असमर्थ रामनगर पुलिस
1 min read
बाराबंकी I
थाना रामनगर अंतर्गत ग्राम सिरौली कला स्थित श्रीराम ब्रिक फील्ड में हुई लूटपाट की घटना का 2 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। वही पीड़ित भट्टा मालिक ने पुलिस पर रुपये न लूटे जाने का बयान देने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
ज्ञात हो कि बीते गुरुवार की रात अज्ञात लुटेरे ग्राम सिरौली कला स्थित श्रीराम ब्रिक फील्ड पर धावा बोलकर मुंशी तथा चौकीदार की डंडों से मार मारकर गंभीर रूप से घायल करके कमरे में रखें एक लाख रुपये व तीन मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे। भट्टा मालिक के अनुसार उसी कमरे में दूसरी जगह रखें नब्बे हजार रुपये घटना के बाद पुलिस थाने ले आई थी। दो गंभीर रूप से घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस अधीक्षक ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी डॉ बीनू सिंह व कोतवाल रामनगर बृजेश कुमार वर्मा को सख्त निर्देश देते हुए कहा था कि घटना का खुलासा शीघ्र होना चाहिए।
अपराध शाखा की टीम को भी खुलासे के लिए लगाया गया था। लेकिन 2 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक पुलिस को कोई सफलता नही मिली है। भट्ठा मालिक प्रवीण ने बताया कि थाने की पुलिस मुझ पर एक लाख रुपये नही लूटे जाने का बयान हलफी देने का दबाव बना रही है। यही नही आंशिक रूप से घायल हुए मेरे मुंशी अंकित को घटना के ही दिन अपने साथ थाने ले गई थी। आज शनिवार को मैं उसे लेने गया था तो देखा कि जमीन पर नंगे पैर चोरों की श्रेणी में बिठाये रखा था। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अंकित को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था जानकारी लेकर छोड़ दिया गया है।