अमेठी को मिली 200 मीट्रिक टन उर्वरक
1 min readअमेठी I
22/23 नवम्बर को रायबरेली रैकपॉइंट से 200 मी0 टन डीएपी प्राप्त हो गयी है व 24/25 नवम्बर को इसी पॉइंट से 800मी0 टन मोजेक डी ए पी प्राप्त होना प्रस्तावित है। उक्त सभी मात्राएं निजी क्षेत्रों में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। सहकारी क्षेत्र में शीघ्र ही इफको की एक रैक प्राप्त होने की संभावना है।पारादीप बंदरगाह से आने वाली इफको रैक में विलंब होने का कारण डिरेलमेंट होना है।
चालू रबी सीजन में 1 अक्टूबर से 22 नवम्बर तक 7681 मी0 टन डी ए पी व 2333 मी0 टन एन पी के की बिक्री हुई है जो विगत वर्ष से अधिक है।इस समय 1256मी0 टन डी ए पी व 412 मी0 टन एन पी के व 1210 मी0 टन एस एस पी उर्वरक जनपद में उपलब्ध है।तहसील अमेठी के 16 निजी बिक्री केंद्रों पर ,तहसील गौरीगंज के 19 निजी बिक्री केंद्रों पर,तहसील मुसाफिरखाना के 25 निजी बिक्री केंद्रों पर व तहसील तिलोई के 39 निजी बिक्री केंद्रों पर डीएपी उर्वरक उपलब्ध है।किसान भाई डी ए पी उपलब्ध होने की जानकारी कार्यालय के कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर 7983400613 पर बात कर प्राप्त कर सकते हैं।
जनपद में डी0ए0पी0 उसी तरह से प्राप्त हो रही है जैसे विगत वर्षों में प्राप्त होती थी, जिला कृषि अधिकारी ने कृषक भाइयों से अनुरोध है कि, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें तथा डी0ए0पी0 या अन्य उर्वरकों का अग्रिम भंडारण /जमाखोरी न करें तथा जोत के अनुरूप बोई जाने वाली फसलों के दृष्टिगत संस्तुत मात्रा में ही डी0ए0पी0 एवं अन्य उर्वरकों का क्रय करें । डी0ए0पी0 उर्वरक की आपूर्ति किसान बन्धुओं के उपयोग हेतु लगातार करायी जा रही है ।