ग्राम सभा की जमीन के हरे पेड़ो की कटान पर दोषियों पर दर्ज होगा मुकदमा
1 min read
सुलतानपुर I जिले के दूबेपुर ब्लाक के ग्राम सभा दूबेपुर में हुए ग्राम सभा की जमीन पर हरे पेड़ो की कटान की खबर सोशल मीडिया पर चलने के बाद लेखपाल पहुंचे मौके पर, जांच में 02 पेड़ काटे पाए गए, वन विभाग की मानें तो न ही पेड़ो के काटने की अनुमानित लागत और नीलामी की कार्यवाही की गई और न ही अनुमति ली गई। बिना अनुमति के ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से पेड़ को काटा गया है। फिलहाल लेखपाल ने जांच रिपोर्ट में 02 पेड़ो की कटान हुई है जिसमें ग्राम सभा की जमीन के एक पेड़ काटे गए हैं।मामले को उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दोषियों पर एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही हेतु अवगत कराया जाएगा।