हृदयाघात से मुख्य आरक्षी की मौत
1 min read
अमेठी।
मुख्य आरक्षी विपिन सिंह ग्राम समोदपुर थाना सरपतहा जनपद जौनपुर के रहने वाले थे, जो वर्ष 2008 में पुलिस विभाग में भर्ती हुये थे, वर्तमान समय में थाना रामगंज में नियुक्त थे ।
18 नवम्बर की रात्रि में अचानक तबियत खराब होने पर तत्काल इजाल हेतु नजदीकी अस्पताल सी0एच0सी0 भादर में भर्ती कराया गया जहां इनकी मृत्यु हो गयी । आज आवश्यक विधिक कार्यवाही के पश्चात पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन अमेठी में शोक सलामी दी गयी एवं इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अमेठी, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज/पुलिस लाइन मयंक द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी अमेठी लल्लन सिंह व प्रतिसार निरीक्षक मैनेजर दूबे द्वारा पुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी । इस दौरान जनपद के अन्य अधि0/कर्म0गण पुलिस लाइन में मौजूद रहे, उनके द्वारा भी बारी-बारी श्रद्धांजलि दी गयी । शोक सलामी व श्रद्धांजलि के समय इनके परिवारीजन भी मौजूद रहे । मुख्य आरक्षी विपिन सिंह सरल स्वभाव, मृदुभाषी, मिलनसार एवं व्यक्तित्व के धनी थे । शोक सलामी एवं विधिक कार्यवाही के पश्चात पार्थिव शरीर को नियमानुसार उनके परिजनों को सुपुर्द कर पैतृक स्थल सरकारी वाहन से भेजा गया ।