निकाय चुनावों में ऐतिहासिक सफलता हासिल करेगी भाजपा -मनीष शुक्ला
1 min read
अमेठी।स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिलेगी वही सरकार लगातार रोजगार सृजन के साथ ही प्रतिभा पलायन को रोकने की दिशा ठोस रणनीति के तहत काम कर रही है।उक्त बातें स्थानीय वन विभाग के निरीक्षण भवन में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कही ।
सोमवार को अपने गृह जनपद जौनपुर से वापस लखनऊ लौट रहे भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला स्थानीय कस्बा स्थित वन विभाग के निरीक्षण भवन में रुके ।जहां स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत करते हुए प्रस्तावित निकाय चुनावों की तैयारियों पर चर्चा की ।स्थानीय डाक बंगले में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी व प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के द्वारा लगातार आम जनमानस की खुशहाली के लिए योजनाओं के क्रियान्वयन करने के साथ ही पात्रों को लाभ पहुंचाया जा रहा है।प्रस्तावित निकाय चुनावों की तैयारियों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की उपलब्धियों के दम पर निकाय चुनाव मजबूती से लड़ेगी और ऐतिहासिक सफलता हासिल करेगी ।उन्होंने कहा कि पांच साल के कार्यकाल में पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है।इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 2023 में इन्वेस्टर समिति की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल अपने दौरे पर जायेगा ।प्रतिनिधि मंडल उद्योगपतियों से मिलकर उन्हें रोजगार सृजन के लिए आमंत्रित करेगा ।सरकार का लक्ष्य है कि आगामी वर्ष करीब 10 हजार करोड़ का निवेश उत्तर प्रदेश में करना है।जिसके लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।इस दौरान भाजपा जिला मीडिया संयोजक राम मिश्र पूर्व जिला उपाध्यक्ष काली बक्स सिंह भाजपा जिला मंत्री प्रभात शुक्ला सभासद विवेक द्विवेदी राहुल कौशल सर्वेश सिंह संतोष सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।