चाइल्डलाइन लखनऊ का दोस्ती सप्ताह का शुभारंभ….
1 min read
लखनऊ I
चाइल्डलाइन द्वारा हर वर्ष पूरे देश में नवम्बर माह के दूसरे या तीसरे सप्ताह को दोस्ती सप्ताह के रूप में मनाया जाता हैं । इसी क्रम में चाइल्डलाइन लखनऊ व चाइल्डलाइन आलमबाग बस टर्मिनल द्वारा संयुक्त तत्वधान में चाइल्डलाइन दोस्ती सप्ताह का शुभारंभ स्नेहालय शेल्टर होम के संवासिनियों के साथ किया गया। जिसमे सर्वप्रथम निदेशक डॉ० संगीता शर्मा द्वारा संस्था के बच्चों के साथ केक काटा गया जिसके उपरांत संस्था के बच्चों ने अपने हुनर, संगीत गायन, खेल-कूद, का प्रदर्शन किया बच्चों के प्रदर्शन को देखकर वहाँ पर उपस्थित समस्त लोगों ने उनका उत्साहवर्धन किया।
कांउन्सलर वर्षा शर्मा द्वारा चाइल्डलाइन की सेवाओं के बारे में अवगत कराया गया। निदेशक संगीता शर्मा द्वारा बच्चों को चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह क्यों मनाया जाता हैं इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुये कहा कि चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम का उद्देश्य बाल सुरक्षा व संरक्षण के लिए कार्य कर रहे सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना, तथा सभी विभागों को समय-समय पर बाल सुरक्षा, संरक्षण के प्रति जागरूक करना व संवेदनशील बनाना है ताकि जरूरतमंद बच्चों को जिस प्रकार की मदद की आवश्यकता हो वह उसे संबंधित विभाग से समय रहते मिल सके। फिर चाहे वह मेडिकल सहायता हो, पुलिस सहायता या फिर शिक्षा संबधित सहायता हो। कदम संस्थान से मंजु शाही ने बच्चों को अपने आस पास रहने वाले लोगों से कैसे सर्तक रहे व अजनबी, बुरे लोगों से बचने के बारे में भी बताया। चाइल्डलाइन सदस्य विजय शंकर पाठक ने 1098 की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये अपील कि यदि कोई बच्चा मुसीबत में फ़सा हो तो उसकी सूचना चाइल्डलाइन को अवश्य दे जिससे उस बच्चे कि तत्काल मदद की जा सकें । इस कार्यक्रम में चाइल्डलाइन लखनऊ व आलमबाग बस टर्मिनल के सदस्य शिवम वर्मा, शिप्रा सिंह, संजना व स्वंय सेवक गौरी व अधिक्षिका सिस्टर ग्रेस व संस्था से अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।