कांग्रेस ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए सवाल !
1 min readअमेठी । डेंगू व मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियो की रोकथाम व मरीजों के समुचित इलाज की व्यवस्था को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल की अगुवाई में कार्यकर्ताओं के राज्यपाल को पत्र भेजकर समुचित व्यवस्था करने की मांग की है।
प्रदेश के राज्यपाल को भेजे गए पत्र के माध्यम से कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि जिले में मच्छर जनित डेंगू व मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियो की रोकथाम के लिए किसी भी गांव अथवा कस्बों ने दवाओं आदि का छिड़काव नही किया जा रहा है जिसके कारण आम जनमानस के जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है।सरकारी अस्पतालों में दवाओं के साथ मरीजों के लिए न तो बेड की व्यवस्था है और न ही पर्याप्त दवाएं उपलब्ध है।विभागीय अधिकारी कागजों में सबकुछ बेहतर होने का खोखला दावा लगातार कर रहे हैं।हालत यहां तक है कि मरीजों को फर्श पर लिटा कर इलाज किया जा रहा है।बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के कारण मरीजों की या तो जाने जा रही है I
वही निजी अस्पतालों में लोग महंगा इलाज कराने को विवश हैं ।झोलाछाप डॉक्टरों के यहां भी बड़ी संख्या में इलाज के लिए जा रहे मरीजों के साथ खिलवाड़ हो रहा है।जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल से अस्पतालों में मरीजों के समुचित इलाज के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं कराने के साथ ही गांव गांव कीटनाशक दवा के छिड़काव कराने की मांग की है।ज्ञापन देने वालों में सुनील सिंह अनिल सिंह देवेंद्र सिंह नरसिंह बहादुर सिंह सहित अन्य कांग्रेसी नेता शामिल हैं।