संगठन की मजबूती ही बनेगा उम्मीद का रास्ता- राजेश सिंह
1 min read

अमेठी I नवम्बर के प्रथम बृहस्पतिवार को ब्लाक सभागार गौरीगंज में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी की मासिक बैठक संपन्न हुई,बैठक की शुरुवात राष्ट्रीय गान से शुरुवात हुई और वंदेमातरम के बाद समापन हुआ I बैठक की अध्यक्षता अशोक द्विवेदी ने किया।बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव एवम जिला महासचिव राजेश सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ये संगठन राष्ट्रीय स्तर पर बन रहा है I जिन प्रदेशों में ये बन गया है वहां के आश्रितों को उनकी मांगों पर विचार करना शुरू कर दिया है I उन्हें सुविधाएं भी मिलनी शुरू हो गई हैं I
इसी तरह अमेठी का संगठन मजबूत हो जायेगा तो हमें भी सरकार से सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएगी I यादवजी ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया I परमानंद मिश्र ने सभी सेनानी उत्तराधिकारी को उनके पूर्वजों की याद दिलाया कि जन हित और देश की आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़ गए और उनको भगाकर ही दम लिया,हम सभी संगठित होकर अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी I अंत में अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया और संगठन की मजबूती पर बल दिया, वंदेमात्रम के साथ सभा अगले महीने के पहले बृहस्पतिवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। उक्त बैठक में वशीम उल्ला, देवी शंकर त्रिपाठी, अनूप श्रीवास्तव तुलसीराम अमृत कुमार शारदा प्रसाद तिवारी मोहम्मद शमशाद खान अशफाक खान सुनील कुमार देवी शंकर तिवारी मथुरा प्रसाद कोरी बलराम यादव भागीरथी सिंह सुरेंद्र कुमार मिश्र रंजन लाल पांडे रामकुमार मौर्य चंद्रभान यादव श्याम सुंदर अमित कुमार सिंह कुमावत पांडे दिलीप तिवारी उपस्थित रहे I