दबंगो ने उखाड़ी इंटरलाकिंग सड़क, डीएम ने दिए जांच के आदेश
1 min read
अमेठी I
ग्राम सभा में लगी इंटरलाकिंग सड़क को गांव के दबंगों ने उखाड़ डाली, जिसकी शिकायत प्रधान ने डी एम और सी डी ओ से किया। जिसकी जांचोपरांत मुकदमा दर्ज किए जाने का निर्देश दिया हैं। विदित हो कि विकास खण्ड सिंहपुर में ग्राम सभा मेहमान पुर में पी डब्ल्यू डी सड़क से राम चरन के घर तक लगी इंटर लाकिंग सड़क को गांव के कुछ दबंग जबरदस्ती उखाड़ दिए। महिला ग्राम प्रधान रामलली के मना करने पर मारने पर उतारू हो गए थे। जिसकी सूचना यूपी 112 पर दिया गया। परन्तु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। अंतोगत्वा प्रधान जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र और मुख्य विकास अधिकारी के संज्ञान में लाया, जिस पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों से मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज किए जाने का निर्देश दिया है।