किसान भाई पराली न जलाएं,बुवाई में सुपर सीडर का करें प्रयोग
1 min read
कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत सरसों के मिनी किट वितरण फसल योजना राष्टीय खाद्य सुरक्षा मिशन के सलाहकार द्वारा सिंहपुर विकास क्षेत्र के जैतपुर,चिलौली गांव में अस्सी कृषकों को किया गया।इस अवसर पर राजकीय कृषि बीज गोदाम प्रभारी एवं कृषि वैज्ञानिक डा पवन वर्मा ने मौजूद किसानों को सलाह दी कि किसान भाई खेतों में पराली न जलाएं पराली निस्तारण के लिए गेहूं,सरसों, मटर,जौ,चना इत्यादि फसलों की बुवाई सुपर सीडर से करें और खेती की लागत में बचत के साथ अधिक उपज पाएं।
पूरे बैशन जैतपुर स्थित पंचायत भवन पर आयोजित निशुल्क सरसो मिनी किट वितरण कार्यक्रम के दौरान कृषि वैज्ञानिक डा पवन वर्मा ने जैतपुर गांव के किसानों को सुपर सीडर का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि इस विधि से बुवाई से खाद बीज की बचत के साथ खेतों की उर्वरा शक्ति भी बढ़ती है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के सलाहकार अशोक कुमार दुबे और डॉ वर्मा ने किसानों को निशुल्क मिनी किट भी वितरित किया।
किसानो को संबोधित करते हुए डा वर्मा ने कहा कि जिस प्रकार लगातार खेती की लागत बढ़ती जा रही है और किसान की उपज का दाम औने पौने होता जा रहा है ऐसे में किसानों को किफायती खेती की तरफ जाना ही होगा।इसका सबसे अच्छा विकल्प बुवाई में सुपर सीडर का प्रयोग है जो किसानों की बुवाई की लागत घटाने के साथ पराली निस्तारण और वैज्ञानिक पद्धति से कतारों में पहले खाद फिर बीज बोता है।जिसका सीधा लाभ उपज में मिलता है।किसान भाई इस सुपर सीडर मशीन से कंबाइन मशीन से कटे खेतों का बिना पुआल हटाए और बिना जुताई किए सीधे बुवाई करें।जुताई का खर्च बचने के साथ ही बीज और खाद में भी बचत होगी। कतारों में बुवाई के चलते खर पतवार नियंत्रण भी आसान होगा और पुआल खेत की मिट्टी में मिलने से उर्वरा शक्ति भी बढ़ती है।सिंहपुर राजकीय बीज गोदाम के प्रभारी कृषि वैज्ञानिक डा पवन वर्मा ने कहा कि जैतपुर गांव के किसान रामराज मिश्रा द्वारा अनुदान पर खरीदी गई सुपर सीडर मशीन से बुवाई करें। इस मौके पर 80 किसानों को सरसों के मिनी किट भी वितरित किए।इस अवसर पर बीटीएम नीरेश कुमार,राजेंद्र कुमार,राजकुमार,रामराज मिश्र, शिवशंकर सिंह,रामनाथ क्षेत्र पंचायत सदस्य,सिर्ताजा ,राजकुमार सिंह,रघुनाथ सिंह,स्वामी दयाल तिवारी,उमा शंकर शुक्ल, रमा कांत मिश्रा,सुरेश चौरसिया,अवधेश चौरसिया आदि किसान मौजूद रहे।
किसान भाई धान के कटाई के काम में तेजी लाएं
कहावत है कि “अगहर खेती अगहर मार इनके कबौ ना होई हार “कृषि वैज्ञानिक डा पवन वर्मा ने कहा कि किसान भाई रवी की बुवाई समय पर हो इसके लिए धान की कटाई में तेजी लाएं क्योंकि नवंबर का महीना शुरू हो चुका है सरसों तथा दलहनी फसलों की बुवाई शीघ्र करें। अब सरसों की बुवाई का सामान्य समय है।गेहूं की बुवाई के मात्र चंद्र दिन बचे हैं।आने वाले दिनों में मौसम भी खराब होगा जिससे बुवाई में और विलम्ब हो सकता है ठंड अधिक बढ़ने से बीजों के जमाव में भी समय लगेगी। देर से बुवाई में पैदावार पर बुरा असर पड़ेगा।