Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

सड़क के किनारे से दुकानदारों ने हटायी दुकानें, रोजी-रोटी पर संकट

1 min read
Spread the love

अमेठी I जिले के जामो कस्बे में जामो-वारिसगंज मार्ग पर स्थित प्राइमरी स्कूल के बगल लगी दुकानों को दुकानदारों ने हटाना शुरू कर दिया है I बताते चलें कि इससे पूर्व जिला पंचायत की दुकानें बनाई जा रही थी I जिस पर कोर्ट में मुकदमा होने के कारण आधा अधूरा ही रोकना पड़ा था I उस पड़े स्थान पर धीरे धीरे पटरी-रेहड़ी वाले दुकानदार अपनी अपनी गुमटियां रखकर रोजी रोटी कमाना शुरू कर दिया I लेकिन उन बेचारे दुकानदारों को क्या पता था दो सरकारी विभागों की लड़ाई में वे पिस जाएंगे I राजस्व विभाग के सूत्रों की माने कोर्ट ने इसे अतिक्रमण माना और इसे तत्काल हटाने के लिए स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया I

आनन-फानन में अधिकारियों का अमला दीपावली के 2 दिन पूर्व पहुंचा और चेतावनी देते हुए 3 दिन में जगह को खाली करने का निर्देश दिया I क्योंकि दीपावली पर छुट्टी हो जाने से दुकाने नहीं हटी I जैसे ही दीपावली पर्व निपटा वैसे ही बृहस्पतिवार की सुबह दुकानदारों ने स्वयं मशीन मंगा कर अपने अपनी गुमटी अलग-अलग स्थानों पर विस्थापित कर दी है I जो बची हुई गुमटियां हैं, वह भी हटा कर के रखने लिए अपना स्थान खोज रहे हैं I राजस्व विभाग के सूत्रों की माने स्थान खाली होने के बाद इसकी फोटोग्राफी करके कोर्ट को भेज कर खाली होने की सूचना देनी होगी I वहीं शिक्षा विभाग द्वारा अपनी बाउंड्री वाल का निर्माण करने की कवायद शुरू करने की उम्मीद है I लेकिन सबसे बड़ी समस्या अब यह है कि उन दर्जनों छोटे-छोटे दुकानदारों का क्या होगा जो दिन में कमा कर शाम को अपनी रोटी का इंतजाम करते थे I अब उनके सामने रोजी रोटी के लाले पड़ने वाले हैं I प्रशासन को चाहिए इनको उचित स्थान देकर इन्हें खाने-कमाने एवं परिवार का गुजर-बसर करने का मौका दें I जिससे इन व्यापारियों में बेरोजगार होने का डर ना रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »