डेंगू से गयी पुलिस कर्मी की जान
1 min readसुलतानपुर I जिले में डेंगू का कहर जारी है दिनोदिन पीड़ितों की संख्या में इजाफा हो रहा है I इससे पुलिस विभाग में तैनात दीवान मुशीर अहमद का निधन हो गया है। गोसाईगंज थाना के सिरवारा गांव के रहने वाले दीवान मुशीर अहमद अयोध्या में डीआईजी कार्यालय में तैनाती थी । डेंगू होने पर उन्हें सुल्तानपुर के शुभांगी अस्पताल में भर्ती कराया गया था । इलाज के दौरान मुशीर का निधन हो गया ।
रेलवे के तीन सिपाहियों को हुआ डेंगू
जिले में डेंगू खतरनाक हो चला है ।शहर का कोई मोहल्ला या विभाग ऐसा नहीं है जहां के लोग डेंगू जैसी बीमारी से अछूता हो। सुल्तानपुर जंक्शन पर तैनात मुंशी राकेश दुबे, राजेश कुमार व सिपाही सुर्जन यादव डेंगू की बीमारी से जूझ रहे हैं। स्टेशन पर न तो फॉगिंग होती है और न ही मच्छरों को भगाने के उपाय किये जाते हैं।जंक्शन के आसपास नाले और उसमें उगी झाड़ियां मच्छरों के लिए मुफीद हैं जिस कारण मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।