Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

थम गया 96 मिनट वॉट्सऐप, यूजर हुए परेशान

1 min read
Spread the love

सोशल मीडिया का प्रमुख नेटवर्किंग साइटों में एक वॉट्सऐप की सर्विस दीपावली के दूसरे दिन दोपहर करीब डेढ़ घंटे तक के डाउन हो गया I ये प्रॉब्लम भारत ही नहीं कई देशों में हुई I इस कारण करोड़ों यूजर परेशान रहे I मंगलवार को करीब 12:30 बजे अचानक वॉट्सऐप का सर्वर डाउन हो गया I किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि नेटवर्क कमजोर है कि मोबाइल फोन में प्रॉब्लम है I अंत मे थक हार कर मोबाइल रखने में ही भलाई समझा I 12:30 बजे से डाउन हुआ सर्वर 02 बजकर 06 पर आया I करीब 96 मिनट तक वॉट्सऐप बंद रहा I
भारत में राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में यूजर्स ने मेटा-ओन्ड मैसेंजर सर्विस में डिसरप्शन की शिकायत की थी। वेबसाइट ट्रैकर डाउन डिटेक्टर ने मैसेंजर सर्विस बंद रहने की जानकारी दी थी। वॉट्सऐप के काम न करने की खबर ट्विटर पर भी ट्रेंड करने लगी थी। दुनियाभर में वॉट्सऐप के 2 अरब से ज्यादा एक्टिव मंथली यूजर्स हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »