एक साथ उठी दो सगे भाइयों की अर्थी
1 min read![](https://www.lokdastak.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20221025-WA0119-1024x768.jpg)
अमेठी।
दो सगे भाइयों की मौत की ह्रदय विदारक घटना से परिजन सदमें में आ गये हैं I गांव में शोक की लहर फैल गई है हर व्यक्ति हतप्रभ है I जिले के विकासखंड भादर के थाना क्षेत्र रामगंज स्थित त्रिशुंडी गांव में एक ही परिवार के दो भाइयों की मौत से कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों के लिए दीपावली मातम बनकर आई ,जिसमें खुशियां काफूर हो गई।
घटना अमेठी जनपद के रामगंज थाना क्षेत्र के त्रिशुंडी गांव की है।पिछले कुछ समय से त्रिशुंडी निवासी संजय पुत्र रामबरन उम्र 40 वर्ष के पैर में बाइक चलाते समय चोट लग गई ।जिसे स्थानीय डॉक्टरों को दिखाया गया लेकिन हालत बेकाबू होते देख परिजनों ने उन्हें सुल्तानपुर जिला चिकित्सालय इलाज के लिए ले गए।लेकिन स्थिति बेहद गंभीर हो गई। वहां से डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान दीपावली के दिन संजय कश्यप की मौत हो गई । मृतक का शव घर पहुँचने के 10 मिनट बाद उनके बड़े भाई रंजीत कश्यप (45) इस पीड़ा को सह नहीं सके और उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई । घटना से पूरे परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल था ।परिजनों की दहाड़ मारती आवाज से स्थिति असहज बनी हुई थी । कोई कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं था ।
गांव वालों की मदद से दोनों भाइयों के शव को त्रिशुंडी स्थित शवदाह गृह में मुखाग्नि दी गई ।मृतक अपने पीछे 5 बच्चों व अपनी पत्नियों को छोड़ गए।संतोष कश्यप,रंजीत यादव ,ब्लाक प्रमुख पप्पू सिंह उर्फ प्रवीण सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह, बलराम यादव, जिला पंचायत प्रतिनिधि विजय श्याम यादव ,विनोद कुमार हल्का लेखपाल वीरेंद्र कुमार सहित सैकड़ों ग्रामवासी व रिश्तेदार मौजूद रहे।