सीडीओ ने गांवों में विकास कार्यों की परखी हकीकत
1 min readअमेठी।
सीडीओ सान्या छाबडा ने शनिवार को भुसहरी,हिम्मत गढ और नैनहाबरतली में अमृत सरोवर, बाउंड्री वाल और गो आश्रय स्थल का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान पशु आश्रय स्थल नैनहाबरतली मे पन्द्रह पशु बिना टैग के पाए गये।भुसहरी मे उन्होंने हर घर नल योजना के अन्तर्गत हुए जल कनेक्शनों का घर घर जाकर स्थलीय सत्यापन किया।नैनहाबरतली मे सी डी ओ ने कंटीले तार की बाउंड्री हटाकर जाली दार बाउंड्री के निर्माण के साथ सभी पशुओं की टैगिंग कराने के निर्देश दिए।
भुसहरी में तीन हजार वर्ग मी क्षेत्रफल में अमृत सरोवर का निर्माण 19 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है।सी डी ओ ने ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी को निर्माण का काम शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। हर घर नल योजना के निरीक्षण के दौरान 344 उपभोक्ताओं के कनेक्शन हुए हैं।सी डी ओ ने बी डी ओ को फिर से स्थलीय सत्यापन कर कनेक्शन धारी और गैर कनेक्शन धारी परिवारों के विषय मे स्पष्ट जानकारी देने के लिए कहा है।प्राथमिक विद्यालय हिम्मत गढ में दो सौ मीटर बाउंड्री वॉल का निर्माण हुआ है।सी डी ओ ने एक सप्ताह के भीतर अवशेष काम पूर्ण कराने के निर्देश दिए। नैनहाबरतली में गो आश्रय स्थल के निरीक्षण के दौरान पानी की टंकी के पास कीचड़ और जलभराव होने पर सी डी ओ ने नाराजगी जताई और चौबीस घंटे के भीतर मिट्टी डलवाने के निर्देश दिए। पंद्रह पशु बिना टैग के मिलने पर सी डी ओ ने सी बी ओ से स्पष्टीकरण मांगने के आदेश दिए। सी डी ओ के निरीक्षण के तुरंत बाद बी डी ओ हरिश्चंद्र सिंह ने नैनहाबरतली गो आश्रय स्थल पर कंटीले तार हटाकर जाली दार बाउंड्री वाल बनाने का काम शुरु कर दिया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजीत सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश कुमार ,जल जीवन मिशन के अवर अभियंता आदि मौजूद रहे।