महर्षि वाल्मीकि से प्रेरणा लेकर अपनी बुराइयांँ दूर करें -डॉ.फूलकली
1 min read
आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी की प्रधानाचार्या डॉ.फूलकली गुप्ता की अध्यक्षता में वाल्मीकि जयंती का आयोजन किया गया I अपने उद्बोधन में डॉक्टर फूलकली गुप्ता ने कहा कि मनुष्य बुराइयों का पुतला होता है किसी में कम किसी में अधिक लेकिन जो समय रहते अपनी बुराइयों को दूर करके अच्छाइयों का रास्ता चुन लेता है I वही बाद में बाल्मीकि जैसा यश प्राप्त करता है इसलिए हर समय मनुष्य को अपनी बुराइयों को चिन्हित कर उन्हें दूर करने की कोशिश करना चाहिए I कार्यक्रम में आए हुए प्रख्यात कवि राजेंद्र शुक्ल अमरेश ने कहा कि हमें अपने जीवन को मानवीय हितों के लिए समर्पित कर देना चाहिए हम जिस भी क्षेत्र में हैं उस क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करना चाहिए I प्रसिद्ध कवि रमेश्वर सिंह निराश जी ने कहा कि कवियों की शृंखला में महर्षि वाल्मीकि का स्थान सर्वश्रेष्ठ है I इनकी कृति वाल्मीकि रामायण श्रेष्ठ कृतियों में से एक है, यदि वाल्मीकि रामायण न लिखा गया होता तो हो सकता है महर्षि तुलसीदास का लिखा हुआ रामचरितमानस शायद हमारे सामने न होता। कार्यक्रम की व्यवस्था प्रियांशु मिश्रा ने बनायी।