Problem : ट्रांसफार्मर के जलने से 24 घंटे से बिजली बंद, ग्रामीणों में चिंता”
1 min read

रिपोर्ट – विजय कुमार यादव
अमेठी उप्र ।
कस्बा मुसाफिरखाना से सटे गौरीगंज मार्ग पर स्थित बस्ती के लोगों को पिछले 24 घंटे से अधिक समय से बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में लगा ट्रांसफार्मर अचानक जल जाने से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। जिससे स्थानीय लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि शाम से ही बिजली गुल है, जिसके चलते रातभर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को काफी दिक्कत झेलनी पड़ी। वहीं, पानी की आपूर्ति ठप होने से लोगों को पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को कई बार सूचना दी, लेकिन विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदलकर बिजली आपूर्ति बहाल की जाए, अन्यथा वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इस घटना से क्षेत्रीय जनता की समस्याएं बढ़ गई हैं और लोग विद्युत विभाग की लापरवाही पर सवाल उठा रहे है।